मुकेश अंबानी से गिफ्ट में मिला 1500 करोड़ का आलीशान घर, इटली से मंगाए गए फर्नीचर! जानें कौन हैं रिलायंस के 'सबसे पुराने' कर्मचारी मनोज मोदी

By विनीत कुमार | Published: April 26, 2023 03:14 PM2023-04-26T15:14:12+5:302023-04-26T15:25:14+5:30

रिलायंस इंडस्ट्रीज से लंबे समय से जुड़े रहे मनोज मोदी को मुकेश अंबानी की ओर से 1,500 करोड़ रुपये की बहुमंजिला इमारत उपहार में दी गई है।

Mukesh Ambani gifts Rs 1,500 cr house to his right hand and most trusted employee at Reliance Manoj Modi | मुकेश अंबानी से गिफ्ट में मिला 1500 करोड़ का आलीशान घर, इटली से मंगाए गए फर्नीचर! जानें कौन हैं रिलायंस के 'सबसे पुराने' कर्मचारी मनोज मोदी

(फोटो- ट्विटर, @JohnTChambers)

Next
Highlightsमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुकेश अंबानी ने मनोज मोदी को 1500 करोड़ रुपये का घर गिफ्ट किया है।मनोज मोदी को मुकेश अंबानी का दाहिना हाथ भी कहा जाता है, वह धीरूभाई अंबानी के समय से रिलायंस से जुड़े रहे हैं।मनोज मोदी वर्तमान में रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

मुंबई: भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के सबसे पुराने कर्मचारियों में से एक और अपने बेहद भरोसेमंद मनोज मोदी को 1,500 करोड़ रुपये की बहुमंजिला इमारत उपहार में दी है। रिलायंस में लंबे समय से कार्यरत मनोज मोदी को अरबपति मुकेश अंबानी का अक्सर दाहिना हाथ भी कहा जाता है।

मनोज मोदी को 22 मंजिला घर, इटली से मंगाए गए फर्नीचर!

मिंट की रिपोर्ट के अनुसार अरबपति मुकेश अंबानी की ओर से मनोज मोदी को भेंट की गई इमारत 22 मंजिला है। यह इमारत मुंबई के नेपियन सी रोड इलाके में स्थित है। घर को तलाटी एंड पार्टनर्स एलएलपी द्वारा डिजाइन किया गया है और इसके लिए कुछ फर्नीचर इटली से मंगवाए गए हैं।

मुकेश अंबानी ने मनोज मोदी को जिस इलाके में घर उपहार में दी है उसका नाम 'वृंदावन' रखा गया है। नेपियन सी रोड क्षेत्र में संपत्तियों की कीमत 45,100 रुपये से 70,600 रुपये प्रति वर्ग फुट है। मनोज मोदी को मिली इमारत 1.7 लाख वर्ग फुट में फैली हुई है। इसमें प्रत्येक मंजिल 8000 वर्ग फुट के क्षेत्र को कवर करती है। 22 मंजिला इस इमारत में 7 फ्लोर केवल कार पार्किंग के लिए रखे गए हैं। साथ ही यह घर जिस इलाके में उसका तीन तरफ का हिस्सा समुद्र से घिरा है।

मनोज मोदी कौन हैं?

Magicbricks.com के अनुसार लाइमलाइट से दूर रहने वाले मनोज मोदी वर्तमान में रिलायंस रिटेल और रिलायंस जियो में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। मनोज मोदी रिलायंस की बड़ी परियोजनाओं जैसे कि हजीरा पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, जामनगर रिफाइनरी, पहला दूरसंचार व्यवसाय, रिलायंस रिटेल और 4जी रोलआउट आदि के कामकाज भी देखते हैं।

खास बात ये भी है कि मनोज मोदी और मुकेश अंबानी बैचमेट रहे हैं। दोनों ने एक साथ मुंबई यूनिवर्सिटी से डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। मनोज मोदी 1980 के दशक में रिलायंस में शामिल हुए थे। उस समय मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी कंपनी का नेतृत्व कर रहे थे।

Web Title: Mukesh Ambani gifts Rs 1,500 cr house to his right hand and most trusted employee at Reliance Manoj Modi

कारोबार से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे