एमआरजी वर्ल्ड गुरुग्राम में नई सस्ती आवास परियोजना में 350 करोड़ रुपये निवेश करेगी

By भाषा | Updated: August 10, 2021 23:11 IST2021-08-10T23:11:11+5:302021-08-10T23:11:11+5:30

MRG World to invest Rs 350 cr in new affordable housing project in Gurugram | एमआरजी वर्ल्ड गुरुग्राम में नई सस्ती आवास परियोजना में 350 करोड़ रुपये निवेश करेगी

एमआरजी वर्ल्ड गुरुग्राम में नई सस्ती आवास परियोजना में 350 करोड़ रुपये निवेश करेगी

नयी दिल्ली दस अगस्त किफायती आवास बनाने वाली रियल एस्टेट कंपनी एमआरजी वर्ल्ड गुरुग्राम में एक आवास परियोजना में 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह परियोजना दस एकड़ जमीन पर तैयार की जायेगी जिसमे कुल 1,334 आवासीय इकाई होंगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस परियोजना में 350 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसे चार साल की अवधि के दौरान एक बार में ही तैयार किया जाएगा।’’

कंपनी के अनुसार 'द स्काईलाइन' परियोजना में आवासीय इकाइयों की कीमतें 25.26 लाख रुपये से शुरू हो रही हैं। यह कंपनी की चौथी किफायती आवास परियोजना है जबकि तीन परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं।

एमआरजी वर्ल्ड के उप प्रबंध निदेशक विकास गर्ग ने कहा कि इस परियोजना की लागत का वित्तपोषण आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MRG World to invest Rs 350 cr in new affordable housing project in Gurugram

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे