एमपीएल ने 2.3 अरब डॉलर मूल्यांकन के आधार पर नयी पूंजी जुटाई

By भाषा | Published: September 15, 2021 06:34 PM2021-09-15T18:34:59+5:302021-09-15T18:34:59+5:30

MPL raises fresh capital at $2.3 billion valuation | एमपीएल ने 2.3 अरब डॉलर मूल्यांकन के आधार पर नयी पूंजी जुटाई

एमपीएल ने 2.3 अरब डॉलर मूल्यांकन के आधार पर नयी पूंजी जुटाई

नयी दिल्ली 15 सितंबर ई-स्पोर्ट्स मंच मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) ने निवेश कंपनी लेगाटम कैपिटल के नेतृत्व में वित्तपोषण दौर के जरिये 2.3 अरब डॉलर के मूल्यांकन के आधार पर की नयी पूंजी जुटाई हैं।

एमपीएल ने हालांकि जुटाई गई पूंजी का खुलासा नहीं किया लेकिन सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने वित्तपोषण श्रृंखला-ई के जरिये 15 करोड़ डॉलर (1,104.5 करोड़ रुपये) जुटाए है।

एमपीएल ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘लेगाटम कैपिटल के नेतृत्व में नयी पूंजी जुटाई गई। सिकोया, एसआईजी, आरटीपी ग्लोबल, गो-वेंचर्स, मूर स्ट्रैटेजिक वेंचर्स, प्ले वेंचर्स, बेस पार्टनर्स, टेल्स्ट्रा वेंचर्स और फाउंडर्स सर्कल कैपिटल सहित मौजूदा निवेशकों ने इसमें भाग लिया।

एमपीएल के सह-संस्थापक और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)साई श्रीनिवास ने कहा, ‘‘यह निवेश भारतीय गेमिंग और निर्यात उद्योग की क्षमता की पहचान है और वैश्विक स्तर पर विस्तार करने के लिए एमपीएल की क्षमता को दर्शाती है। भारत और इंडोनेशिया में एमपीएल की सफलता ने हमें अमेरिका में व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित किया।’’

एमपीएल इस नयी पूंजी का इस्तमाल अपनी वैश्विक विस्तार नीति को वित्तपोषित करने, घरेलू तकनीक में निवेश तथा भारतीय बाजार में निरंतर संचालन करने में करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MPL raises fresh capital at $2.3 billion valuation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे