आईटी उद्योग में 90 प्रतिशत से अधिक लोग घर से काम कर रहे हैं: प्रेमजी

By भाषा | Published: February 21, 2021 05:25 PM2021-02-21T17:25:52+5:302021-02-21T17:25:52+5:30

More than 90 percent people in IT industry working from home: Premji | आईटी उद्योग में 90 प्रतिशत से अधिक लोग घर से काम कर रहे हैं: प्रेमजी

आईटी उद्योग में 90 प्रतिशत से अधिक लोग घर से काम कर रहे हैं: प्रेमजी

बेंगलुरु, 21 फरवरी आईटी उद्योग की दिग्गज हस्ती अजीम प्रेमजी ने रविवार को कहा कि देश के प्रौद्योगिकी उद्योग में 90 प्रतिशत से अधिक लोग अभी भी घर से काम कर रहे हैं और उन्होंने कामकाज के इस मिलेजुले मॉडल की सराहना की।

उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के पहले कुछ हफ्तों में प्रौद्योगिकी उद्योग के 90 प्रतिशत लोग घर से काम करने लगे थे और आज भी 90 प्रतिशत से अधिक लोग घर से काम कर रहे हैं।’’

प्रेमजी ने बैंगलोर चैंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार और आईटी उद्योग ने स्थायी रूप से एक मिश्रित मॉडल के फायदों को स्वीकार किया है, जहां लोग महामारी के बाद भी कार्यालय और घर, दोनों जगह से काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस मिलेजुले मॉडल के व्यापक तुलनात्मक लाभ होंगे और यह समावेशी विकास, देश के सभी हिस्सों की बेहतर भागीदारी तथा महिलाओं को घर से काम करने के लिए लचीलापन देगा।

उन्होंने कहा, ‘‘आज प्रौद्योगिकी हमारे लिए जीवन रेखा बन रही है।’’

उन्होंने लोगों से कुछ न कुछ परोपकार के कामों में शामिल रहने की अपील की और कहा कि परोपकार हमेशा भारत की संस्कृति और परंपरा का हिस्सा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 90 percent people in IT industry working from home: Premji

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे