घर बैठे कमा सकते हैं 15 लाख रुपये, बस आपको करना होगा ये काम, नए संस्थान का नाम और लोगो बताइये

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 29, 2021 09:33 PM2021-07-29T21:33:50+5:302021-07-29T21:34:52+5:30

प्रत्येक श्रेणी में चुनी गयी प्रविष्टियों को 5-5 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार दिये जाएंगे।

modi government 15 lakh jitne ka mauka mygovindia contest to crowdsource the name, tagline and logo | घर बैठे कमा सकते हैं 15 लाख रुपये, बस आपको करना होगा ये काम, नए संस्थान का नाम और लोगो बताइये

वित्त मंत्री डीएफआई के गठन की घोषणा 2021-22 के बजट में की थी।

Highlights‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ के लिए नाम चुनने को लेकर इसी तरह की कवायद की थी।नाम, ‘टैगलाइन’ और ‘लोगो’ के लिए एक प्रतियोगिता की घोषणा कर रहा है। प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2021 है।

नई दिल्लीः वित्त मंत्रालय ने को नये विकास वित्त संस्थान (डीएफआई) के लिये नाम, ‘टैगलाइन’ और ‘लोगो’ के लिए नागरिकों से प्रविष्टियां आमंत्रित की। इस संस्थान को देश में बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण के लिए पासा पलटने वाला में माना जा रहा है।

इसके लिये प्रत्येक श्रेणी में चुनी गयी प्रविष्टियों को 5-5 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार दिये जाएंगे। इससे पहले, मंत्रालय ने 2014 में सरकार के प्रमुख वित्तीय समावेशी कार्यक्रम - ‘प्रधानमंत्री जनधन योजना’ के लिए नाम चुनने को लेकर इसी तरह की कवायद की थी।

मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘वित्त मंत्रालय, माई गॉव इंडिया के सहयोग से नये विकास वित्त संस्थान के नाम, ‘टैगलाइन’ और ‘लोगो’ के लिए एक प्रतियोगिता की घोषणा कर रहा है। प्रत्येक श्रेणी में 5-5 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार।

प्रविष्टियों की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2021 है।’’ वित्त मंत्री डीएफआई के गठन की घोषणा 2021-22 के बजट में की थी। संसद ने मार्च में बुनियादी ढांचा विकास और वित्त पोषण के लिये राष्ट्रीय बैंक (एनएबीएफआईडी) विधेयक को मंजूरी दे दी। 
 

Web Title: modi government 15 lakh jitne ka mauka mygovindia contest to crowdsource the name, tagline and logo

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे