मर्सडीज बेंज का कार ऋण के लिए एसबीआई के साथ साझेदारी

By भाषा | Published: November 24, 2020 04:33 PM2020-11-24T16:33:08+5:302020-11-24T16:33:08+5:30

Mercedes Benz partners with SBI for car loans | मर्सडीज बेंज का कार ऋण के लिए एसबीआई के साथ साझेदारी

मर्सडीज बेंज का कार ऋण के लिए एसबीआई के साथ साझेदारी

मुंबई, 24 नवंबर लक्जरी कार कंपनी मर्सडीज बेंज ने मंगलवार को कार ऋण के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ साझेदारी की घोषणा की। इसके तहत बैंक मर्सडीज के ग्राहकों को कई अन्य लाभ के साथ ‘आकर्षक’ ब्याज दरों पर कार ऋण उपलब्ध कराएगा।

मर्सडीज ने एक बयान में कहा कि इससे कंपनी को एसबीआई के ग्राहकों तक आसान पहुंच उपलब्ध होगी और उसे बाजार में अपनी बढ़त बनाने में मदद मिलेगी। वहीं बैंक के ग्राहकों को मर्सडीज की बुकिंग पर कई अन्य विशेष लाभ मिलेंगे।

बयान के मुताबिक साझेदारी ग्राहकों के लिए आकर्षक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने की गारंटी प्रदान करती है। इसके अलावा एसबीआई के डिजिटल मंच योनो से कार की ऑनलाइन बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 25,000 रुपये के अतिरिक्त लाभ मिलेंगे।

मर्सडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि मर्सडीज बेंज संभावित ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए लगातार नए तरीके तलाश रही है। यह पहला मौका है जब कंपनी ने किसी बैंक के साथ साझेदारी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mercedes Benz partners with SBI for car loans

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे