मर्सीडीज बेंज ने एसयूवी मेबैक जीएसएल 600 4मैटिक पेश की, कीमत 2.43 करोड़ रुपये से शुरु

By भाषा | Published: June 8, 2021 09:52 PM2021-06-08T21:52:22+5:302021-06-08T21:52:22+5:30

Mercedes-Benz introduces SUV Maybach GSL 600 4MATIC, starting at Rs 2.43 crore | मर्सीडीज बेंज ने एसयूवी मेबैक जीएसएल 600 4मैटिक पेश की, कीमत 2.43 करोड़ रुपये से शुरु

मर्सीडीज बेंज ने एसयूवी मेबैक जीएसएल 600 4मैटिक पेश की, कीमत 2.43 करोड़ रुपये से शुरु

नयी दिल्ली, आठ जून जर्मनी की प्रमुख ऑटो कंपनी, मर्सिडीज-बेंज ने मंगलवार को भारत में अपनी अल्ट्रा-लक्जरी एसयूवी 'मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 4मैटिक' को बाजार में उतारा है, जिसकी कीमत 2.43 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने एक बयान में कहा कि मेबैक जीएलएस 600 फोंर-मैटिक कंपनी की अल्ट्रा-लक्जरी 'मर्सिडीज-मेबैक' रेंज की पहली पेशकश है। मर्सिडीज-मेबैक एस-क्लास के बाद, यह भारतीय बाजार में पेश किया जाने वाला एकमात्र दूसरा मेबैक मॉडल है।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा, ‘‘भारत में एक एसयूवी के साथ लक्जरी मोटरिंग की कल्पना मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 4मैटिक की शुरुआत के साथ की गई है।’’

कंपनी ने कहा कि उसने भारत में इसको आधिकारिक तौर पर पेशकश किये जाने से पहले ही वर्ष 2021 के लिए देश में 50 इकाइयों का पूरा कोटा बिक गया। इनकी डिलीवरी अगले कुछ हफ्तों में शुरू हो जाएगी।

श्वेन्क ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने कार में ग्राहकों की भारी रुचि देखी। हमने भारत में पिछले कुछ वर्षों में एस मेबैक की 500 से अधिक इकाइयां बेची हैं। इसलिए, मेबैक रेंज के लिए एक मजबूत आकर्षण है।’’

उन्होंने कहा कि अगले आवंटन की डिलीवरी वर्ष 2022 की पहली तिमाही में शुरू होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mercedes-Benz introduces SUV Maybach GSL 600 4MATIC, starting at Rs 2.43 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे