मारुति सुजुकी ने जिम्नी का निर्यात शुरू किया

By भाषा | Published: January 20, 2021 04:34 PM2021-01-20T16:34:19+5:302021-01-20T16:34:19+5:30

Maruti Suzuki Starts Exporting Jimny | मारुति सुजुकी ने जिम्नी का निर्यात शुरू किया

मारुति सुजुकी ने जिम्नी का निर्यात शुरू किया

नयी दिल्ली, 20 जनवरी देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने भारत से अपनी कॉम्पैक्ट गाड़ी जिम्नी का निर्यात शुरू कर दिया है, और उसकी पितृ कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन भारत के एक वैश्विक निर्यात केंद्र बनाना चाहती है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि 184 वाहनों की पहली खेप मुंद्रा बंदरगाह से कोलंबिया और पेरू जैसे लैटिन अमेरिकी देशों के लिए रवाना हुई।

कंपनी ने बताया कि तीन दरवाजे सुजुकी जिम्नी को मध्य पूर्व और अफ्रीकी बाजारों में निर्यात किया जाएगा। साथ ही कंपनी की योजना इसे भारतीय बाजारों में पेश करने की भी है।

कंपनी ने कहा, ‘‘सुजुकी जिम्नी के लिए भारत को उत्पादन केंद्र बनाकर मारुति सुजुकी की वैश्विक विनिर्माण स्थिति का फायदा उठाना चाहती है। सुजुकी जापान की क्षमता के मुकाबले दुनिया भर में इस मॉडल की कहीं अधिक मांग है। भारतीय विनिर्माण इस वैश्विक मांग को पूरा किया जाएगा।’’

इस बारे में मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि जिम्नी का विनिर्माण मारुति सुजुकी के गुरुग्राम संयंत्र में किया जा रहा है और इसके साथ कंपनी के कुल निर्यात में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maruti Suzuki Starts Exporting Jimny

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे