सेंसेक्स 74 अंक की गिरावट के साथ बंद, येस बैंक के शेयर में 7.11 प्रतिशत की गिरावट

By भाषा | Published: August 20, 2019 05:17 PM2019-08-20T17:17:02+5:302019-08-20T17:17:02+5:30

कारोबार के दौरान यह 11,076.30 से 10,985.30 अंक के दायरे में रहा। येस बैंक के अलावा जिन अन्य शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी है, उसमें इंडस इंड बैंक, आईटीसी, एक्सिस बैंक, वेदांता और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।

MARKET WRAP Sensex ends 74 pts lower PSBs metals decline Maruti up | सेंसेक्स 74 अंक की गिरावट के साथ बंद, येस बैंक के शेयर में 7.11 प्रतिशत की गिरावट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsवाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स में गिरावट पर अंकुश लगा।तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और इसमें 292 अंक का उतार-चढ़ाव आया।

शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लगा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 74 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। सीजी पावर में हिस्सेदारी के मूल्यांकन को लेकर चिंता के बीच येस बैंक का शेयर 7.11 प्रतिशत नीचे आया। सीजी पावर में वित्तीय अनियमितता की खबर से बैंक का शेयर टूटा। बैंक की कंपनी में 12.79 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

हालांकि वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स में गिरावट पर अंकुश लगा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और इसमें 292 अंक का उतार-चढ़ाव आया। अंत में यह 74.48 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,328.01 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ऊंचे में यह 37,511.55 और नीचे में 37,219.90 अंक तक गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.90 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,017 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान यह 11,076.30 से 10,985.30 अंक के दायरे में रहा। येस बैंक के अलावा जिन अन्य शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी है, उसमें इंडस इंड बैंक, आईटीसी, एक्सिस बैंक, वेदांता और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। इनमें 2.43 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में मारुति, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल, हीरो मोटो कार्प, टीसीएस और कोटक बैंक शामिल हैं। इनमें 4.15 प्रतिशत तक की तेजी आयी।

वैश्विक स्तर पर निवेशकों को फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जैरोम पॉवेल की टिप्पणियों की प्रतीक्षा है जो इस सप्ताह आने वाली है। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंग सेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान के निक्की में मिले-जुले रुख देखने को मिले। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी दर्ज की गयी।

Web Title: MARKET WRAP Sensex ends 74 pts lower PSBs metals decline Maruti up

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे