शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 996 अंक बढ़कर 31600 अंक के पार

By भाषा | Published: May 27, 2020 05:54 PM2020-05-27T17:54:44+5:302020-05-27T17:55:37+5:30

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को पांच पैसे की गिरावट के साथ 75.71 (अस्थायी) बंद हुआ।

MARKET WRAP: Financials propel Sensex 996 points up; Nifty reclaims 9,300 | शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 996 अंक बढ़कर 31600 अंक के पार

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsसेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक सर्वाधिक 13 प्रतिशत से अधिक लाभ में रहा।अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 0.91 प्रतिशत घटकर 35.84 डालर प्रति बैरल पर रहा

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 996 अंक बढ़कर 31,600 अंक से ऊपर पहुंच गया। मासिक वायदा एवं विकल्प अनुबंधों का निपटान से पहले बैंक और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में जोरदार बढ़त दर्ज की गई। दिन में बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 31,660.60 अंक की ऊंचाई को छूने के बाद अंत में 995.92 अंक यानी 3.25 प्रतिशत बढ़कर 31,605.22 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 प्रमुख शेयरों वाला निफ्टी 285.90 अंक यानी 3.17 प्रतिशत बढ़कर 9,314.95 अंक पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में अच्छी बढ़त रही। इसके विपरीत सन फार्मा, अल्ट्रो टेक सीमेंट, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट रही।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड- 19 को लेकर चिंता बरकरार रहने के बावजूद बाजार भागीदारों ने मई माह के वायदा एवं विकल्प कारोबार अनुबंध की निपटान तिथि नजदीक देखते हुये शेयरों की खरीद बढ़ा रखी थी। इससे सूचकांक में तेजी का रुख रहा। विदेशी बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। विदेशी कोषों के मजबूत प्रवाह से भी कारोबारियों में उत्साह देखा गया।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 4,716.13 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। टोक्यो और सिओल के बाजार लाभ में बंद हुये। शंघाई और हांग कांग में गिरावट रही। मुद्रा बाजार में भारतीय रुपया 5 पैसे नरम पड़कर 75.71 रुपये प्रति डालर पर रहा। बहरहाल, भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा डेढ लाख को पार करता हुआ 1,51,767 तक पहुंच गया है जबकि अब तक 4,337 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 55.89 लाख तक पहुंच चुकी है और 3.50 लाख के करीब लोग इस बीमारी से अब तक मर चुके हैं। 

Web Title: MARKET WRAP: Financials propel Sensex 996 points up; Nifty reclaims 9,300

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे