सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 150 अंक गिरा, बैंक-वाहन कंपनियों के शेयर नीचे

By भाषा | Published: September 9, 2019 11:18 AM2019-09-09T11:18:18+5:302019-09-09T11:18:18+5:30

सोमवार को कारोबार के शुरुआती दौर में नुकसान उठाने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, मारुति, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, वेदांता, बजाज आटो, हीरो मोटो कार्प, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक के शेयरों में 2.40 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई।

Market Live Updates: Indices rebound, Sensex up 150 pts, Nifty above 10,950-mark | सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 150 अंक गिरा, बैंक-वाहन कंपनियों के शेयर नीचे

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 150 अंक गिरा, बैंक-वाहन कंपनियों के शेयर नीचे

Highlightsबीएसई सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 150 अंक नीचे बोला गया। बाजार से विदेशी मुद्रा की निकासी जारी रहने से समर्थन का अभाव रहा।

बंबई शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार के शुरुआती दौर में बैंक, वाहन और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। इससे बीएसई सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 150 अंक नीचे बोला गया।

बाजार से विदेशी मुद्रा की निकासी जारी रहने से समर्थन का अभाव रहा। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सूचकांक कारोबार की शुरुआत में 147.20 अंक यानी 0.40 प्रतिशत नीचे रहकर 36,834.57 अंक पर खुला जबकि व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक 31 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 10,915.20 अंक पर बोला गया।

इससे पहले गत सप्ताहांत शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर बीएसई सूचकांक 337.35 अंक यानी 0.92 प्रतिशत बढ़कर 36,981.77 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.30 अंक यानी 0.91 प्रतिशत बढ़कर 10,946.20 अंक पर बंद हुआ था।

बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में सन फार्मा, एचयूएल, भारतीय एयरटेल, लार्सन एण्ड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और आईटीसी के शेयर मूल्य में 1.66 प्रतिशत तक बढ़त दर्ज की गई।

बाजार सूत्रों का कहना है कि वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने के बावजूद घरलू शेयर बाजार में विदेशी मुद्रा निकासी का दबाव देखा गया जिससे बाजार में समर्थन का अभाव रहा। 

Web Title: Market Live Updates: Indices rebound, Sensex up 150 pts, Nifty above 10,950-mark

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे