दुनियाभर में मंदी की गंभीर आशंका से सहमा शेयर बाजार, गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

By भाषा | Published: September 4, 2019 11:04 AM2019-09-04T11:04:44+5:302019-09-04T11:04:44+5:30

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 2,016.20 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,251.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

Market Live: Nifty around 10,750, Sensex falls 100 pts; Tata Motors slips 5% | दुनियाभर में मंदी की गंभीर आशंका से सहमा शेयर बाजार, गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

दुनियाभर में मंदी की गंभीर आशंका से सहमा शेयर बाजार, गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स

Highlightsएशियन पेंट्स, आरआईएल, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट का रुख रहा। दुनियाभर में मंदी की गंभीर आशंका से सहमा शेयर बाजार

दुनियाभर में मंदी की गंभीर आशंका और अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के बीच मिले-जुले वैश्विक संकेतों एवं विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव का रुख देखने को मिला।

बीएसई सेंसेक्स पर पहले 15 मिनट के कारोबार में 200 अंक तक का उतार-चढ़ाव देखने को मिला और वह सुबह साढ़े नौ बजे 11.30 यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,551.78 अंक पर रहा।

वहीं, एनएसई निफ्टी 4.50 अंक यानी 0.04 प्रतिशत फिसलकर 10,793.40 अंक पर था। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 769.88 अंक यानी 2.06 प्रतिशत का गोता लगाकर 36,562.91 अंक एवं निफ्टी 225.35 अंक यानी 2.04 फीसदी टूटकर 10,797.90 अंक पर बंद हुआ था।

बुधवार को शुरुआती कारोबार में सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, आरआईएल, मारुति और टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट का रुख रहा।

वहीं, आईटीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई, पावरग्रिड, हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता और एलएंडटी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

Web Title: Market Live: Nifty around 10,750, Sensex falls 100 pts; Tata Motors slips 5%

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे