शेयर मार्केट न्यूज: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरा

By भाषा | Published: July 19, 2019 11:40 AM2019-07-19T11:40:36+5:302019-07-19T11:40:36+5:30

Market Live: Bears on rampage; Sensex falls over 350 pts, Nifty breaks 11,500 | शेयर मार्केट न्यूज: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरा

शेयर मार्केट न्यूज: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरा

Highlightsशुरुआती एक घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में करीब 400 अंक का उतार-चढ़ाव देखा गया।आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 1,404.86 करोड़ रुपये की निकासी की।

शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को सेंसेक्स में करीब 200 अंक की गिरावट देखी गयी। इसकी अहम वजह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से भारी बिकवाली करना रही। बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स की शुरुआत 150 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ हुई लेकिन तुरंत ही यह सारा बढ़त खत्म हो गयी। बाद में सुबह के कारोबार में यह 201.04 अंक अथवा 0.52 प्रतिशत टूटकर 38,696.42 अंक पर चल रहा है।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में करीब 400 अंक का उतार-चढ़ाव देखा गया। इसी तरह निफ्टी 66.75 अंक अथवा 0.58 प्रतिशत टूटकर 11,530.15 अंक पर चल रहा है। पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 38,897.46 अंक पर और निफ्टी 11,600.90 अंक पर बंद हुआ था।

ब्रोकरों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व के दो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 30-31 जुलाई को होने वाली बैठक में नीतिगत दरों में भारी कटौती करने का संकेत दिए जाने से अधिकतर एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार तेजी के रुख के साथ खुले। इसका असर घरेलू बाजार में भी देखा गया।

हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की भारी बिकवाली ने बाजार की धारणा को कमजोर किया और इसमें उल्लेखनीय गिरावट देखी गयी। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 1,404.86 करोड़ रुपये की निकासी की। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 2.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 63.18 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। भाषा शरद नीरज नीरज

Web Title: Market Live: Bears on rampage; Sensex falls over 350 pts, Nifty breaks 11,500

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे