Market Capitalization: 201699.77 करोड़ रुपये डूबे!, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस का बुरा हाल, देखें टॉप-10 कंपनी लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 8, 2024 11:32 AM2024-09-08T11:32:28+5:302024-09-08T11:33:50+5:30

Market Capitalization: रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 60,824.68 करोड़ रुपये घटकर 19,82,282.42 करोड़ रुपये पर आ गया।

Market Capitalization Decline Rs 201699-77 crore bad condition Reliance Industries and Tata Consultancy Services see top-10 company list | Market Capitalization: 201699.77 करोड़ रुपये डूबे!, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस का बुरा हाल, देखें टॉप-10 कंपनी लिस्ट

file photo

Highlightsभारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 6,98,440.13 करोड़ रुपये है।भारती एयरटेल का 8,76,207.58 करोड़ रुपये रहा। एलआईसी का 6,57,009.14 करोड़ रुपये पर रहा।

Market Capitalization: घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट के साथ देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 2,01,699.77 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,181.84 अंक यानी 1.43 प्रतिशत नुकसान में रहा। बाजार पूंजीकरण से आशय कंपनी के शेयर के कुल मूल्य से है। इसे कुल जारी शेयर को मौजूदा बाजार भाव पर गुना कर प्राप्त किया जाता है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 60,824.68 करोड़ रुपये घटकर 19,82,282.42 करोड़ रुपये पर आ गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मूल्यांकन 34,136.66 करोड़ रुपये घटकर 16,12,762.51 करोड़ रुपये रहा। भारतीय स्टेट बैंक का एमकैप 29,495.84 करोड़ रुपये घटकर 6,98,440.13 करोड़ रुपये है।

भारती एयरटेल का 28,379.54 करोड़ रुपये घटकर 8,76,207.58 करोड़ रुपये रहा। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 17,061.44 करोड़ रुपये घटकर 7,89,819.06 करोड़ रुपये और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 16,381.74 करोड़ रुपये घटकर 6,57,009.14 करोड़ रुपये पर रहा।

आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 15,169.76 करोड़ रुपये घटकर 8,51,204.65 करोड़ रुपये और आईटीसी का एमकैप 250.11 करोड़ रुपये घटकर 6,27,337.65 करोड़ रुपये रहा।। हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 14,179.78 करोड़ रुपये बढ़कर 6,66,919.73 करोड़ रुपये हो गया।

एचडीएफसी बैंक का एमकैप 3,735.35 करोड़ रुपये बढ़कर 12,47,941.78 करोड़ रुपये रहा। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एलआईसी और आईटीसी का स्थान रहा।

Web Title: Market Capitalization Decline Rs 201699-77 crore bad condition Reliance Industries and Tata Consultancy Services see top-10 company list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे