मैपमाईइंडिया के आईपीओ को 154.71 गुना अभिदान

By भाषा | Updated: December 13, 2021 20:20 IST2021-12-13T20:20:09+5:302021-12-13T20:20:09+5:30

MapmyIndia IPO subscribed 154.71x | मैपमाईइंडिया के आईपीओ को 154.71 गुना अभिदान

मैपमाईइंडिया के आईपीओ को 154.71 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर डिजिटल मैपिंग कंपनी मैपमाईइंडिया की मूल फर्म सीई इन्फो सिस्टम्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिली है। सोमवार को निर्गम के अंतिम दिन कंपनी के आईपीओ 154.71 गुना अभिदान मिला।

अपने ब्रांड मैपमाईइंडिया की वजह से लोकप्रिय कंपनी को वैश्विक वायरलेस प्रौद्योगिकी कंपनी क्वालकॉम और जापान की डिजिटल मैपिंग फर्म जेनरिन का समर्थन हासिल है।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की तरफ से की गई 70.44 लाख से अधिक शेयरों की पेशकश पर 108.98 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी को 424.69 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) खंड को 196.36 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) श्रेणी में 15.20 गुना अभिदान मिला।

कंपनी के 1,00,63,945 इक्विटी शेयरों के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 1,000-1,033 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 312 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MapmyIndia IPO subscribed 154.71x

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे