LPG price hike: गरीब को झटका और अमीर को फायदा?, विमान ईंधन की कीमत में 5883 रुपये की कटौती, 48.50 रुपये महंगा एलपीजी सिलेंडर!

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 1, 2024 03:30 PM2024-10-01T15:30:22+5:302024-10-01T15:32:15+5:30

LPG price hike: विमान ईंधन या एटीएफ की कीमत 6.3 प्रतिशत की कटौती के बाद मंगलवार को इस साल के निचले स्तर पर आ गई।

LPG price hike 19 kg gas cylinder rate increased by Rs 48-5, 5 kg by Rs 12 ATF fell by Rs 5883 per kilolitre or 6-29 per centto Rs 87,597-22 per kilolitre | LPG price hike: गरीब को झटका और अमीर को फायदा?, विमान ईंधन की कीमत में 5883 रुपये की कटौती, 48.50 रुपये महंगा एलपीजी सिलेंडर!

file photo

Highlights5 किलो वाले फ्री ट्रेड एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 12 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 48.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। 

LPG price hike: अक्टूबर माह में मोदी सरकार ने झटका दिया है। गरीब की झोली पर डंका डाला गया और अमीर को फायदा दिया गया। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत में कमी की गई है। तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। नई दरें मंगलवार, 1 अक्टूबर से प्रभावी होंगी। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 48.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 5 किलो वाले फ्री ट्रेड एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 12 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। व्यवसायों पर असर पड़ेगा, जो अपने संचालन के लिए वाणिज्यिक सिलेंडर पर निर्भर हैं।

विमान ईंधन या एटीएफ की कीमत 6.3 प्रतिशत की कटौती के बाद मंगलवार को इस साल के निचले स्तर पर आ गई। वहीं, होटलों तथा रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी (19 किलोग्राम) की कीमत में 48.5 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों के रुझान के अनुरूप मासिक आधार पर इसकी कीमत में यह वृद्धि की गई है।

सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत 5,883 रुपये प्रति किलोलीटर या 6.29 प्रतिशत घटकर 87,597.22 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। यह विमान ईंधन की इस साल सबसे कम कीमत है। इसमें लगातार दूसरी बार कटौती से विमानन कंपनियों का बोझ कम करने में मदद मिलेगी।

जिनकी परिचालन लागत में ईंधन का हिस्सा करीब 40 प्रतिशत होता है। इससे पहले एक सितंबर को कीमतों में 4,495.5 रुपये प्रति किलोलीटर या 4.58 प्रतिशत की कटौती की गई थी। एटीएफ की कीमत मुंबई में मंगलवार को 87,432.78 रुपये प्रति किलोलीटर से घटाकर 81,866.13 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई।

स्थानीय करों के आधार पर कीमतें हर राज्य में अलग-अलग होती हैं। इसके साथ ही तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत 48.5 रुपये बढ़ाकर 1,740 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर कर दी है। कीमतों में लगातार तीसरी बार मासिक वृद्धि की गई। इससे पहले एक अगस्त को कीमतों में 6.5 रुपये प्रति सिलेंडर और एक सितंबर को 39 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी।

वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर (19 किलोग्राम) की कीमत अब मुंबई में 1,692.50 रुपये, कोलकाता में 1,850.50 रुपये और चेन्नई में 1,903 रुपये हो गई है। हालांकि, घरेलू इस्तेमाल में आने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम पर यथावत है।

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) हर महीने की पहली तारीख को बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दर के आधार पर एटीएफ तथा रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। मार्च के मध्य में कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है।

Web Title: LPG price hike 19 kg gas cylinder rate increased by Rs 48-5, 5 kg by Rs 12 ATF fell by Rs 5883 per kilolitre or 6-29 per centto Rs 87,597-22 per kilolitre

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे