LPG Gas Cylinder: फिर बढ़े गैस सिलेंडर के दाम, चार दिन में 50 रुपया हुआ महंगा, जानें कितना हुआ रेट

By अनुराग आनंद | Published: March 1, 2021 09:04 AM2021-03-01T09:04:51+5:302021-03-01T18:08:04+5:30

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को गैस सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर से 25 रुपये की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 819 रुपये हो गई है।

LPG cylinder prices increased by Rs 25 on 1 march and second hike in four days | LPG Gas Cylinder: फिर बढ़े गैस सिलेंडर के दाम, चार दिन में 50 रुपया हुआ महंगा, जानें कितना हुआ रेट

LPG गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा (फाइल फोटो)

Highlightsदेश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 819 रुपये हो गई है।एलपीजी गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमत देशभर में 1 मार्च से लागू कर दी गई हैं।

नई दिल्ली: मार्च माह के पहले ही दिन आम आदमी को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में सोमवार को फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। महज तीन दिन पहले कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन, एक बार फिर से कीमत बढ़ा दी गई है।

डीएनए इंडिया के मुताबिक, पिछले 4 दिनों में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कुल 50 रुपये की वृद्धि हुई है। सिलेंडर की कीमतों में हुए इस वृद्धि के साथ ही अब अब देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 819 रुपये हो गई है। नई कीमतें 1 मार्च से लागू कर दी गई हैं।

25 फरवरी के तीन दिन बाद एक बार फिर से बढ़े एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम-

कोरोना वायरस महामारी की वजह से आमलोगों के बजट पर असर पड़ा है और घर चलाने में परेशानी आ रही है। ऐसे में एलपीजी गैस की कीमत घटाने के बजाय सरकार लगातार बढ़ा रही है, जिससे लोग काफी परेशान में हैं।

अभी तीन दिन पहले ही 25 फरवरी को रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। फरवरी के महीने में यह तीसरी बढ़ोतरी थी। इससे पहले, 4 फरवरी और 14 फरवरी को कीमतों में वृद्धि की गई थी।

फरवरी से मार्च आते-आते आमलोगों के लिए घरेलू गैस की कीमतें आसमान छूने लगी-

पेट्रोल व डीजल की कीमत में हो रहे वृद्धि के बीच दिसंबर में भी एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में दो बार बढ़ोतरी की गई थी। 1 दिसंबर को इसकी दर 594 रुपये से बढ़ाकर 644 रुपये और फिर 15 दिसंबर को इसकी कीमत फिर से बढ़ाकर 694 रुपये कर दी गई। यानी एक महीने के भीतर 100 रुपये बढ़ा दी गई।

हालांकि, जनवरी में कीमतें नहीं बढ़ाई गई थीं। जनवरी में गैस-सब्सिडी वाले एलपीजी (14.2 KG) की कीमत 694 रुपये थी। लेकिन, फरवरी से मार्च आते-आते आमलोगों के लिए घरेलू गैस की कीमतें आसमान छूने लगी है।

ऐसे चेक करें एलपीजी की कीमत

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं।  https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं।

Web Title: LPG cylinder prices increased by Rs 25 on 1 march and second hike in four days

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे