विजय माल्या को भारत लाने का रास्ता साफ, नौ हजार करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी के प्रत्यर्पण को लंदन कोर्ट ने दी मंजूरी

By स्वाति सिंह | Published: December 10, 2018 05:51 PM2018-12-10T17:51:44+5:302018-12-10T17:57:46+5:30

रविवार को इस संबंध में सीबीआई के संयुक्त निदेशक एस साईं मनोहर के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम लंदन रवाना हुई थी। 

London's Westminster Magistrates Court orders the extradition of Vijay Mallya to India | विजय माल्या को भारत लाने का रास्ता साफ, नौ हजार करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी के प्रत्यर्पण को लंदन कोर्ट ने दी मंजूरी

विजय माल्या को भारत लाने का रास्ता साफ, नौ हजार करोड़ की धोखाधड़ी के आरोपी के प्रत्यर्पण को लंदन कोर्ट ने दी मंजूरी

शराब कारोबारी विजय माल्या को लंदन कोर्ट से प्रत्यारोपण की मंजूरी मिल गई है। लगभग 9000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोपों के चलते भारत में वांछित माल्या सोमवार को लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था जहां उसकी प्रत्यर्पण मंजूरी मिल गई है।

रविवार को इस संबंध में सीबीआई के संयुक्त निदेशक एस साईं मनोहर के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम लंदन रवाना हुई थी। 

गौरतलब है कि भारतीय जांच एजेंसियां माल्या को प्रत्यर्पित करा स्वदेश वापस लाने की कोशिश कर रही थी। मामले की सुनवाई सोमवार को लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत ने की। 


माल्या अपने खिलाफ सीबीआई के लुकआउट नोटिस को कमजोर किए जाने का फायदा उठाते हुए मार्च 2016 में ब्रिटेन भाग गया था। 

गौरतलब है कि हाल ही में माल्या ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर कहा था, ‘‘मैंने एक रूपया भी उधार नहीं लिया। रिण किंगफिशर एयरलाइन ने लिया था। कारोबार के वास्तव में और दुखद रूप से नाकाम होने पर यह धन डूबा। गारंटर होना धोखाधड़ी नहीं है।’’ 
 

Web Title: London's Westminster Magistrates Court orders the extradition of Vijay Mallya to India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे