लोकसभा चुनाव मतगणना: एनडीए को 250 सीटों पर बढ़त, बाजार खुलते ही सेसेंक्स में 665 अंकों की उछाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 23, 2019 09:46 AM2019-05-23T09:46:57+5:302019-05-23T09:54:32+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कुल 542 सीटों पर मतदान हुआ है। इन सभी सीटों के लिए हुए मतदान की मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। शुरुआती रुझान में एनडीए को 250 सीटों पर बढ़त दिख रही है।

Lok Sabha Elections 2019 Update Sensex jump as bjp lead nda lead | लोकसभा चुनाव मतगणना: एनडीए को 250 सीटों पर बढ़त, बाजार खुलते ही सेसेंक्स में 665 अंकों की उछाल

19 मई को एग्जिट पोल में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार के अनुमान जताए जाने के बाद बाजार में अगले दिन रिकॉर्ड उछाल देखने को मिली थी।

लोकसभा की 542 सीटें के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में एनडीए को दिख रही बढ़त का सेसेंक्स पर सकारात्मक असर पड़ा है। गुरुवार सुबह शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 665 अंकों की उछाल देखने को मिली। सेंसेक्स गुरुवार सुबह 39,775 अंकों पर पहुंच गया। निफ्टी के सूचकांक में भी गुरुवार सुबह तेजी देखने को मिली है। निफ्टी करीब 12,000 अंकों तक पहुंच गया है।  

19 मई को एग्जिट पोल के अनुमान आने के बाद जब सोमवार को बाजार खुला तो सेंसेक्स 1,421.90 अंक या 3.75 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 39,352.67 अंक और निफ्टी 421.10 अंक या 3.69 प्रतिशत के लाभ से 11,828.25 अंक पर पहुंचा था। अंक के हिसाब से सेंसेक्स और निफ्टी ने पिछले दस साल की एक सत्र की सबसे ऊंची वृद्धि दर्ज की थी। वहीं, प्रतिशत में यह छह साल में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़ोतरी थी। 

टीवी चैनलों और सर्वे एजेंसियों के कुल 12 सर्वे में 11 में एनडीए को पूर्ण बहुमत पाने का अनुमान जताया गया है। 

देश की कुल 543 लोकसभा सीटों में से केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी। 



2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए को 336 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं कांग्रेस नीत यूपीए को पिछले आम चुनाव में केवल 59 सीटों पर जीत मिली थी।

Web Title: Lok Sabha Elections 2019 Update Sensex jump as bjp lead nda lead