लोकसभा चुनाव मतगणना: एनडीए की वापसी के संकेत पर शेयर बाजार ने तोड़े रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहुंचा 40 हजार के पार

By स्वाति सिंह | Published: May 23, 2019 10:50 AM2019-05-23T10:50:51+5:302019-05-23T10:50:51+5:30

लोकसभा की 542 सीटें के लिए जारी मतगणना है, शुरूआती रुझानों में एनडीए के वापसी के संकेत पर सेसेंक्स पर सकारात्मक असर पड़ा है।

Lok sabha elections 2019: Sensex currently at 40,015.49 early trends show a return to power of NDA Government | लोकसभा चुनाव मतगणना: एनडीए की वापसी के संकेत पर शेयर बाजार ने तोड़े रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहुंचा 40 हजार के पार

निफ्टी के सूचकांक में भी गुरुवार सुबह तेजी देखने को मिली है।

Highlightsलोकसभा चुनावो के शुरुआती रुझान आने के बाद सेंसेक्स में तेजी आई है। गुरुवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 665 अंकों की उछाल देखने को मिली।

लोकसभा चुनावो के शुरुआती रुझान आने के बाद सेंसेक्स में तेजी आई है। गुरुवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 665 अंकों की उछाल देखने को मिली। जबकि लगभग एक घंटे बाद ही सेंसेक्स में उछाल के बाद 40. 015 अंको पर पहुंच गया। निफ्टी के सूचकांक में भी गुरुवार सुबह तेजी देखने को मिली है। निफ्टी करीब 12,000 अंकों तक पहुंच गया है।  

19 मई को एग्जिट पोल के अनुमान आने के बाद जब सोमवार को बाजार खुला तो सेंसेक्स 1,421.90 अंक या 3.75 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 39,352.67 अंक और निफ्टी 421.10 अंक या 3.69 प्रतिशत के लाभ से 11,828.25 अंक पर पहुंचा था। अंक के हिसाब से सेंसेक्स और निफ्टी ने पिछले दस साल की एक सत्र की सबसे ऊंची वृद्धि दर्ज की थी। वहीं, प्रतिशत में यह छह साल में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़ोतरी थी। 

टीवी चैनलों और सर्वे एजेंसियों के कुल 12 सर्वे में 11 में एनडीए को पूर्ण बहुमत पाने का अनुमान जताया गया है। 

देश की कुल 543 लोकसभा सीटों में से केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी। 
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए को 336 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं कांग्रेस नीत यूपीए को पिछले आम चुनाव में केवल 59 सीटों पर जीत मिली थी।

Web Title: Lok sabha elections 2019: Sensex currently at 40,015.49 early trends show a return to power of NDA Government