सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले सितारों की लिस्ट देखिए, शाहरुख खान ने चुकाए 92 करोड़, विराट कोहली ने...
By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 22, 2024 02:42 PM2024-09-22T14:42:52+5:302024-09-22T14:44:46+5:30
High tax paying celebrities in India: वित्तीय वर्ष 2024 में, भारत के शीर्ष फ़िल्मी सितारों और एथलीटों ने आयकर के रूप में मोटी रकम चुकाई। Rediffusion की ICMYI रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड के बादशाह के रूप में जाने जाने वाले शाहरुख खान इस लिस्ट में सबसे उपर हैं।
High tax paying celebrities in India: वित्तीय वर्ष 2024 में, भारत के शीर्ष फ़िल्मी सितारों और एथलीटों ने आयकर के रूप में मोटी रकम चुकाई। Rediffusion की ICMYI रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड के बादशाह के रूप में जाने जाने वाले शाहरुख खान इस लिस्ट में सबसे उपर हैं। किंग खान ने 92 करोड़ रुपये इनकम टैक्स के रूप में दिए। उनकी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों ने साल 2023 में गजब की कमाई की थी। साथ ही शाहरुख को विज्ञापनों और व्यावसायिक उपक्रमों से भी मोटी आय होती है।
शाहरुख खान के ठीक पीछे सलमान खान हैं। सलमान खान ने 75 करोड़ रुपये का आयकर दिया। इंडस्ट्री में पाँच दशक से ज़्यादा समय से काम कर रहे अमिताभ बच्चन ने 71 करोड़ रुपये इनकम टैक्स के रूप में दिए।
दक्षिण भारतीय फ़िल्म इंडस्ट्री किसी से कम नहीं है। विजय, जिन्हें 'थलपति' के नाम से भी जाना जाता है, ने 80 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया। इसी तरह, तेलुगु सिनेमा के 'स्टाइलिश स्टार' अल्लू अर्जुन ने 14 करोड़ रुपये का योगदान दिया। मलयालम सिनेमा के दिग्गज मोहनलाल ने भी 14 करोड़ रुपये आयकर दिया।
खेल जगत के सितारों ने भी करोड़ों रुपये आयकर के रूप में दिए। इस मामले में सबसे आगे भारत के क्रिकेट सुपरस्टार विराट कोहली हैं, जिन्होंने 66 करोड़ रुपये का भुगतान किया। कोहली वित्त वर्ष 24 में सबसे अधिक आयकर भुगतान करने वाले खिलाड़ी बन गए। विराट को खेल के अलावा लाइफस्टाइल और टेक कंपनियों के विज्ञापन से बंपर कमाई होती है।
एम.एस. धोनी ने 38 करोड़ रुपये का इनकम टैक्स दिया। क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी प्रासंगिक बने हुए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 8 करोड़ रुपये का आयकर दिया। बॉलीवुड के सितारे रणबीर कपूर ने 36 करोड़ रुपये का कर चुकाया। उभरती बॉलीवुड स्टार कियारा आडवाणी ने 12 करोड़ रुपये का उल्लेखनीय योगदान दिया। भारत के शीर्ष हास्य अभिनेता कपिल शर्मा ने 26 करोड़ रुपये का आयकर भुगतान किया। पूर्व क्रिकेटर और अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 23 करोड़ रुपये इनकम टैक्स दिए।
सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले सितारों की सूची
शाहरुख खान (बॉलीवुड) - 92 करोड़ रुपये
विजय (दक्षिण भारतीय सिनेमा)- 80 करोड़ रुपये
सलमान खान (बॉलीवुड)- 75 करोड़ रुपये
अमिताभ बच्चन (बॉलीवुड)- 71 करोड़ रुपये
विराट कोहली (क्रिकेट) - 66 करोड़ रुपये
अजय देवगन (बॉलीवुड)- 42 करोड़ रुपये
एम.एस. धोनी (क्रिकेट)- 38 करोड़ रुपये
रणबीर कपूर (बॉलीवुड)- 36 करोड़ रुपये
सचिन तेंदुलकर (क्रिकेट)- 28 करोड़ रुपये
ऋतिक रोशन (बॉलीवुड)- 28 करोड़ रुपये
कपिल शर्मा (कॉमेडी/टीवी)- 26 करोड़ रुपये
सौरव गांगुली (क्रिकेट)- 23 करोड़ रुपये
करीना कपूर (बॉलीवुड)- 20 करोड़ रुपये
शाहिद कपूर (बॉलीवुड)- 14 करोड़ रुपये
मोहनलाल (दक्षिण भारतीय सिनेमा)- 14 करोड़ रुपये
अल्लू अर्जुन (दक्षिण भारतीय सिनेमा)- 14 करोड़ रुपये
हार्दिक पांड्या (क्रिकेट)- 13 करोड़ रुपये
कियारा आडवाणी (बॉलीवुड)- 12 करोड़ रुपये
कैटरीना कैफ (बॉलीवुड)- 11 करोड़ रुपये
पंकज त्रिपाठी (बॉलीवुड)- 11 करोड़ रुपये
आमिर खान (बॉलीवुड)- 10 करोड़ रुपये
ऋषभ पंत (क्रिकेट)- 10 करोड़ रुपये