बीते सप्ताह शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 62,773 करोड़ रुपये बढ़ा

By भाषा | Published: January 19, 2020 01:34 PM2020-01-19T13:34:23+5:302020-01-19T13:34:23+5:30

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 20,890.58 करोड़ रुपये बढ़कर 10,02,009.11 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 12,605.57 करोड़ रुपये चढ़कर 3,26,999.39 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,599 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,24,455.51 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,273.86 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 2,94,802.65 करोड़ रुपये और टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 1,576 करोड़ रुपये बढ़कर 8,32,297.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Last week, the market capitalization of six of the top 10 companies increased by Rs 62,773 crore | बीते सप्ताह शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 62,773 करोड़ रुपये बढ़ा

बीते सप्ताह शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 62,773 करोड़ रुपये बढ़ा

Highlightsभारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत में सबसे अधिक 12,717.6 करोड़ रुपये की गिरावट आयी और यह 2,83,802.65 करोड़ रुपये रह गया।एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 726.19 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,24,293.86 करोड़ रुपये रह गया।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 62,772.95 करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे अधिक लाभ में रहीं। आलोच्य सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचयूएल, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। वहीं, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण इस दौरान कम हो गया। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 22,827.94 करोड़ रुपये बढ़कर 4,45,778.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 20,890.58 करोड़ रुपये बढ़कर 10,02,009.11 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 12,605.57 करोड़ रुपये चढ़कर 3,26,999.39 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,599 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,24,455.51 करोड़ रुपये, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,273.86 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 2,94,802.65 करोड़ रुपये और टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 1,576 करोड़ रुपये बढ़कर 8,32,297.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत में सबसे अधिक 12,717.6 करोड़ रुपये की गिरावट आयी और यह 2,83,802.65 करोड़ रुपये रह गया।

इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,040.83 करोड़ रुपये कम होकर 3,43,477.06 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,930.21 करोड़ रुपये गिरकर 6,99,881.90 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 726.19 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,24,293.86 करोड़ रुपये रह गया।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे बड़ी कंपनी बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में 345.65 अंक या 0.83 प्रतिशत की तेजी रही।  

English summary :
Last week, the market capitalization of six of the top 10 companies increased by Rs 62,773 crore


Web Title: Last week, the market capitalization of six of the top 10 companies increased by Rs 62,773 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे