कोविड-19: डॉ. रेड्डीज को डीसीजीआई से सीमित आपातकालीन उपयोग के लिए स्पुतनिक की मंजूरी मिली

By भाषा | Published: April 13, 2021 10:51 AM2021-04-13T10:51:57+5:302021-04-13T10:51:57+5:30

Kovid-19: Dr. Reddy's got Sputnik approval for limited emergency use from DCGI | कोविड-19: डॉ. रेड्डीज को डीसीजीआई से सीमित आपातकालीन उपयोग के लिए स्पुतनिक की मंजूरी मिली

कोविड-19: डॉ. रेड्डीज को डीसीजीआई से सीमित आपातकालीन उपयोग के लिए स्पुतनिक की मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, 13 अ्प्रैल प्रमुख दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने मंगलवार को कहा कि उसे कोविड-19 की वैक्सीन स्पुतनिक के सीमित आपातकालीन उपयोग के लिए भारतीय दवा नियामक से मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे दवा और कॉस्मेटिक्स कानून के तहत नए दवा एवं चिकित्सकीय परीक्षण नियम, 2019 के प्रावधानों के अनुसार आपातकालीन स्थितियों में प्रतिबंधित उपयोग के लिए भारत में स्पुतनिक वैक्सीन आयात करने की अनुमति मिली है।

डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने सितंबर 2020 में स्पुतनिक वैक्सीन के नैदानिक ​​परीक्षणों का संचालन करने और भारत में वैक्सीन वितरित करने के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के साथ भागीदारी की थी।

आरडीआईएफ द्वारा रूस में किए गए परीक्षणों के अलावा, डॉ. रेड्डीज ने भारत में वैक्सीन के चरण दो और तीन के नैदानिक ​​परीक्षण किए हैं।

डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज सह-अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जी वी प्रसाद ने कहा, ‘‘भारत में संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ, कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में टीकाकरण सबसे प्रभावी साधन है। इससे हम आबादी के एक बड़े हिस्से को टीका लगाने के देश के प्रयास में योगदान कर सकेंगे।’’

डॉ. रेड्डीज ने कहा कि स्पुतनिक वी अब दुनिया भर के 60 देशों में उपयोग के लिए स्वीकृत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Dr. Reddy's got Sputnik approval for limited emergency use from DCGI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे