कोटक महिंद्रा बैंक का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 1,025 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: July 19, 2018 03:06 PM2018-07-19T15:06:42+5:302018-07-19T15:06:42+5:30

कोटक महिंद्रा बैंक का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 12.29 प्रतिशत बढ़कर 1,024.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 912.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। 

Kotak Mahindra Bank's net profit rise 12 percent to Rs 1,025 crore in First quarter | कोटक महिंद्रा बैंक का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 1,025 करोड़ रुपये

कोटक महिंद्रा बैंक का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 1,025 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 19 जुलाई। कोटक महिंद्रा बैंक का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 12.29 प्रतिशत बढ़कर 1,024.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 912.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। 

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 19.44 प्रतिशत बढ़कर 6,644.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर सकल ऋण का 2.17 प्रतिशत रह गईं , जो एक साल पहले यह 2.58 प्रतिशत थीं। 

इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए शुद्ध ऋण का 0.86 प्रतिशत रह गया , जो एक साल पहले समान अवधि में 1.25 प्रतिशत था। जून तिमाही में बैंक का डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान 469.63 करोड़ रुपये रहा , जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 203.74 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 2,583 करोड़ रुपये पर पहुंच गई , जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,246 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.3 प्रतिशत रहा। 

Web Title: Kotak Mahindra Bank's net profit rise 12 percent to Rs 1,025 crore in First quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे