केरल: अब बाजारों पर भी पड़ेगा निपाह वायरस असर, UAE ने रोका फल-सब्जियों का आयात

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: May 30, 2018 05:40 AM2018-05-30T05:40:51+5:302018-05-30T05:40:51+5:30

यूएई के जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने बयान में कहा कि उसने केरल से फलों और सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Kerala: Now Nipah Virus Effect on Market , UAE has stopped importing fruits and vegetables | केरल: अब बाजारों पर भी पड़ेगा निपाह वायरस असर, UAE ने रोका फल-सब्जियों का आयात

केरल: अब बाजारों पर भी पड़ेगा निपाह वायरस असर, UAE ने रोका फल-सब्जियों का आयात

नई दिल्ली, 30 मई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने निपाह वायरस (एनआईवी) के संक्रमण के कारण केरल से ताजा फलों और सब्जियों का आयात रोक दिया है। यूएई के जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने बयान में कहा कि उसने केरल से फलों और सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंत्रालय ने इस बारे में संबंधित स्थानीय प्राधिकरणों अबू धाबी खाद्य नियंत्रण प्राधिकरण और दुबई , शारजाह और अजमान सहित विभिन्न नगर निकायों को सर्कुलर जारी किया है। मंत्रालय ने कहा कि उसका यह फैसला विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूटीओ) की वेबसाइट से प्राप्त और प्रकाशित सूचना पर आधारित है।

गौरतलब है कि केरल के कोझीकोड में निपाह विषाणु के चलते रविवार को  एक और व्यक्ति की मृत्यु हुई थी. जिसके बाद इस बीमारी के चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जिले के पलाझी के रहने वाले 26 वर्षीय अबिन ने एक निजी अस्पताल में एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद दम तोड़ दिया। कल्याणी नाम की एक महिला की कल सरकारी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। 

पेराम्बरा में एक गांव में निपाह विषाणु फैलने के बाद 16 व्यक्ति जांच में इससे संक्रमित पाये गए हैं। इनमें से 13 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: Kerala: Now Nipah Virus Effect on Market , UAE has stopped importing fruits and vegetables

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे