पेट्रोल पर 2.41 और डीजल पर 1.36 रुपये कटौती, केरल सरकार ने आम लोगों को दी राहत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 21, 2022 09:49 PM2022-05-21T21:49:11+5:302022-05-21T21:50:39+5:30

केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने राज्य कर में कटौती की घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने उसके द्वारा लगाए गए भारी कर को आंशिक रूप से कम कर दिया है।

Kerala government announces cut tax petrol and diesel Rs 2-41 and Rs 1-36 Finance Minister KN Balagopal | पेट्रोल पर 2.41 और डीजल पर 1.36 रुपये कटौती, केरल सरकार ने आम लोगों को दी राहत

पेट्रोल और डीजल पर राज्य कर में क्रमशः 2.41 रुपये और 1.36 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की।

Highlightsकेंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर भारी कर में आंशिक रूप से कमी की है।आठ रुपये एवं छह रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की। केंद्र के फैसले का स्वागत किया।

तिरुवनंतपुरमः केरल सरकार ने शनिवार को केंद्र द्वारा ईंधन की कीमत में कमी के बाद पेट्रोल और डीजल पर राज्य कर में क्रमशः 2.41 रुपये और 1.36 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की।

केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल ने राज्य कर में कटौती की घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने उसके द्वारा लगाए गए भारी कर को आंशिक रूप से कम कर दिया है। हालांकि, उन्होंने केंद्र के फैसले का स्वागत किया। बालगोपाल ने एक बयान में कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर भारी कर में आंशिक रूप से कमी की है।

केरल सरकार इस फैसले का स्वागत करती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘...राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमत पर राज्य कर में क्रमश: 2.41 रुपये और 1.36 रुपये प्रति लीटर की कमी करेगी।’’ केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल एवं डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये एवं छह रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की। उत्पाद शुल्क में की गई इस कमी से पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा जबकि डीजल की कीमत में प्रति लीटर सात रुपये तक की कटौती हो जाएगी। 

Web Title: Kerala government announces cut tax petrol and diesel Rs 2-41 and Rs 1-36 Finance Minister KN Balagopal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे