एक दिसंबर से लोगों को लगेगा करारा झटका, दूध की कीमत में 6 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी, सबसे बड़ी डेयरी सहकारी मिल्मा ने किया फैसला, जानिए असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 24, 2022 09:47 AM2022-11-24T09:47:41+5:302022-11-24T09:48:35+5:30

केरल की सबसे बड़ी डेयरी सहकारी मिल्मा ने तीन साल पूर्व 2019 में दूध की कीमतों में चार रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। अतिरिक्त राशि का 83.75 प्रतिशत (3.35 रुपये) किसानों को मिला।

Kerala December 1 people get shock price milk increase Rs 6 per liter largest dairy cooperative Milma decided know effect | एक दिसंबर से लोगों को लगेगा करारा झटका, दूध की कीमत में 6 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी, सबसे बड़ी डेयरी सहकारी मिल्मा ने किया फैसला, जानिए असर

केरल सहकारी दुग्ध विपणन संघ (केसीएमएमएफ) के अध्यक्ष के एस मणि ने इसकी जानकारी दी।

Highlightsकेरल सहकारी दुग्ध विपणन संघ (केसीएमएमएफ) के अध्यक्ष के एस मणि ने इसकी जानकारी दी।छह रुपये में से 5.025 रुपये किसानों को मिलेंगे। किसानों को प्रति लीटर 8.57 रुपये का घाटा हो रहा है।

तिरुवनंतपुरमः केरल की सबसे बड़ी डेयरी सहकारी मिल्मा ने अगले महीने से दूध की कीमत में 6 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। केरल सहकारी दुग्ध विपणन संघ (केसीएमएमएफ) के अध्यक्ष के एस मणि ने इसकी जानकारी दी।

मणि ने कहा कि लागत में लगातार वृद्धि और डेयरी किसानों की आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए ऐसा करने का निर्णय किया गया है। मिल्मा ने इससे पहले तीन साल पूर्व 2019 में दूध की कीमतों में चार रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। मणि के हवाले से जारी यहां बयान में कहा गया है कि उस समय अतिरिक्त राशि का 83.75 प्रतिशत (3.35 रुपये) किसानों को मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘यह अनुपात इस बार भी जारी रहेगा। अर्थात, छह रुपये में से 5.025 रुपये किसानों को मिलेंगे।’’ इससे पहले मिल्मा ने विशेषज्ञों की एक समिति गठित की थी, जिसने पिछले सप्ताह अपनी सिफारिश में कहा था कि किसानों को प्रति लीटर 8.57 रुपये का घाटा हो रहा है। इसके बाद यह कदम उठाया गया है।

कर्नाटक में दूध, दही की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी

कर्नाटक दुग्ध संघ (केएमएफ) ने नंदिनी ब्रांड के दूध (प्रति लीटर) और दही (प्रति किलो) की कीमतों में दो रुपये की वृद्धि की घोषणा की है। नई कीमतें आज से प्रभावी हुई। केएमएफ के प्रबंध निदेशक ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि स्पेशल दूध, शुभम, समृद्धि और संतृप्ति और दही समेत दूध की नौ किस्मों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

प्रबंध निदेशक के अनुसार डबल टोंड दूध की कीमत अब 38 रुपये, टोंड दूध 39 रुपये, होमोजिनाइज्ड टोंड दूध 40 रुपये, होमोजिनाइज्ड गाय का दूध 44 रुपये, विशेष दूध 45 रुपये, शुभम दूध 45 रुपये, समृद्धि दूध 50 रुपये और संतृप्ति दूध का भाव 52 रुपये प्रति लीटर होगा। नंदिनी दही की कीमत 47 रुपये होगी।

मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध एक रुपये, टोकन दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध का दाम एक रुपये प्रति लीटर और टोकन वाले दूध का दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिया है। नई दरें सोमवार से लागू हो गई। मदर डेयरी ने कहा कि लागत बढ़ने के चलते उसने यह वृद्धि की है। दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति करने वाली मदर डेयरी ने इस साल दूध की कीमतों में चौथी बार बढ़ोतरी की है।

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध के दाम एक रुपये बढ़ाकर 64 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं। हालांकि, आधा लीटर के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टोकन वाले दूध की कीमत सोमवार से 50 रुपये प्रति लीटर होगी।

अभी यह 48 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकता है। दूध की कीमतों में बढ़ोतरी घरेलू बजट को प्रभावित करेगी, क्योंकि इस वक्त खाद्य मुद्रास्फीति पहले ही काफी अधिक है। मदर डेयरी ने कीमतों में बढ़ोतरी के लिए डेयरी किसानों से कच्चे दूध की खरीद लागत में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया। 

Web Title: Kerala December 1 people get shock price milk increase Rs 6 per liter largest dairy cooperative Milma decided know effect

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे