अमूल्य के बाद नंदिनी ब्रांड के दूध और दही की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी, जानें नए रेट लिस्ट, कीमत कल से लागू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 23, 2022 09:55 PM2022-11-23T21:55:18+5:302022-11-23T21:57:06+5:30

प्रबंध निदेशक के अनुसार डबल टोंड दूध की कीमत अब 38 रुपये, टोंड दूध 39 रुपये, होमोजिनाइज्ड टोंड दूध 40 रुपये, होमोजिनाइज्ड गाय का दूध 44 रुपये, विशेष दूध 45 रुपये, शुभम दूध 45 रुपये, समृद्धि दूध 50 रुपये और संतृप्ति दूध का भाव 52 रुपये प्रति लीटर होगा।

Karnataka Price hike Nandini brand milk and curd increased Rs 2 know new rate list new prices will effective Thursday | अमूल्य के बाद नंदिनी ब्रांड के दूध और दही की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी, जानें नए रेट लिस्ट, कीमत कल से लागू

नई कीमतें बृहस्पतिवार से प्रभावी होंगी।

Highlightsनंदिनी दही की कीमत 47 रुपये होगी। स्पेशल दूध, शुभम, समृद्धि और संतृप्ति और दही समेत दूध की नौ किस्मों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।नई कीमतें बृहस्पतिवार से प्रभावी होंगी।

बेंगलुरुः कर्नाटक दुग्ध संघ (केएमएफ) ने नंदिनी ब्रांड के दूध (प्रति लीटर) और दही (प्रति किलो) की कीमतों में दो रुपये की वृद्धि की घोषणा की है। नई कीमतें बृहस्पतिवार से प्रभावी होंगी। केएमएफ के प्रबंध निदेशक ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि स्पेशल दूध, शुभम, समृद्धि और संतृप्ति और दही समेत दूध की नौ किस्मों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

प्रबंध निदेशक के अनुसार डबल टोंड दूध की कीमत अब 38 रुपये, टोंड दूध 39 रुपये, होमोजिनाइज्ड टोंड दूध 40 रुपये, होमोजिनाइज्ड गाय का दूध 44 रुपये, विशेष दूध 45 रुपये, शुभम दूध 45 रुपये, समृद्धि दूध 50 रुपये और संतृप्ति दूध का भाव 52 रुपये प्रति लीटर होगा। नंदिनी दही की कीमत 47 रुपये होगी। 

Web Title: Karnataka Price hike Nandini brand milk and curd increased Rs 2 know new rate list new prices will effective Thursday

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे