Japanese Central Bank 2024: 17 वर्षों में बढ़ोतरी, बैंक ऑफ जापान ने 2007 के बाद किया बदलाव, दूसरी बार ब्याज दरें बढ़ाईं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 31, 2024 01:12 PM2024-07-31T13:12:06+5:302024-07-31T13:13:06+5:30

Japanese Central Bank 2024:बैंक ऑफ इंग्लैंड के भी बुधवार को ब्याज दर पर निर्णय जारी करने की संभावना है।

Japanese Central Bank 2024 Bank of Japan raises policy rate to 0-25% second hike in 17 years Interest Rates for Second Time Since 2007 | Japanese Central Bank 2024: 17 वर्षों में बढ़ोतरी, बैंक ऑफ जापान ने 2007 के बाद किया बदलाव, दूसरी बार ब्याज दरें बढ़ाईं

file photo

Highlightsविश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक को मजबूत वृद्धि बनाए रखने में मदद मिलेगी।सालाना आधार पर बदलाव की दर फिर से सकारात्मक हो गई है।कीमतों में वृद्धि के जोखिमों पर ध्यान देने की जरूरत है।

Japanese Central Bank 2024बैंक ऑफ जापान (बीओजे) ने कई बदलाव किया है। जापानी सेंट्रल बैंक ने 2007 के बाद से दूसरी बार ब्याज दरें बढ़ाई हैं। 17 वर्षों में दूसरी बढ़ोतरी है। बीओजे ने अपनी प्रमुख ब्याज दर शून्य से करीब 0.1 प्रतिशत बढ़ाकर बुधवार को .25 प्रतिशत कर दी। इससे अमेरिकी डॉलर के मुकाबले येन की गिरावट पर अंकुश लगने की उम्मीद है। यह कदम उठाए जाने की काफी समय से उम्मीद थी। इस निर्णय से पहले येन डॉलर के मुकाबले 152.75 पर कारोबार कर रहा था। निर्णय के बाद डॉलर के मुकाबले 153.17 पर पहुंच गया। केंद्रीय बैंक ने वर्षों से ब्याज दरों को शून्य के करीब या उससे नीचे रखा है। इस उम्मीद के साथ ही इससे विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक को मजबूत वृद्धि बनाए रखने में मदद मिलेगी।

 

बीओजे ने अपने नीति वक्तव्य में कहा, ‘‘ ...आयात कीमतों में सालाना आधार पर बदलाव की दर फिर से सकारात्मक हो गई है और कीमतों में वृद्धि के जोखिमों पर ध्यान देने की जरूरत है।’’ बैंक ऑफ इंग्लैंड के भी बुधवार को ब्याज दर पर निर्णय जारी करने की संभावना है।

Web Title: Japanese Central Bank 2024 Bank of Japan raises policy rate to 0-25% second hike in 17 years Interest Rates for Second Time Since 2007

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :japanBankजापान