ईशा की शादी से पहले अंबानी परिवार ने शुरू की अन्न सेवा, तीन दिनों तक यहां के हजारों लोगों को फ्री में खिलाया जाएगा खाना

By भाषा | Published: December 8, 2018 04:26 AM2018-12-08T04:26:18+5:302018-12-08T04:26:18+5:30

इस अवसर पर मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, पुत्री ईशा अंबानी, बेटा अनंत अंबानी, पीरामल परिवार के अजय पीरामल, आनंद पीरामल तथा स्वाति पीरामल भी उपस्थित थे।

Isha-Anand wedding: Before marriage ambani family organised anna seva visit udaipur | ईशा की शादी से पहले अंबानी परिवार ने शुरू की अन्न सेवा, तीन दिनों तक यहां के हजारों लोगों को फ्री में खिलाया जाएगा खाना

ईशा की शादी से पहले अंबानी परिवार ने शुरू की अन्न सेवा, तीन दिनों तक यहां के हजारों लोगों को फ्री में खिलाया जाएगा खाना

रिलायंस ग्रुप के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार को यहां नारायण सेवा संस्थान में विशेष ‘‘अन्न सेवा के लिए’’ गये और वहां रह रहे दिव्यांग बच्चों को भोजन और मिठाई बांटी। 

अंबानी अपनी बेटी ईशा के पाणिग्रहण (विवाह) से पूर्व के कार्यक्रमों के सिलसिले में इन दिनों सपरिवार उदयपुर आए हुए हैं। ईशा का विवाह उद्यमी पीरामल (स्वाती-अजय) परिवार के आनंद पीरामल से तय है। 



इस अवसर पर मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, पुत्री ईशा अंबानी, बेटा अनंत अंबानी, पीरामल परिवार के अजय पीरामल, आनंद पीरामल तथा स्वाति पीरामल भी उपस्थित थे।


अंबानी परिवार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘ अंबानी परिवार बेटी ईशा के शुभ विवाह संस्कार से पहले उदयपुर नगर के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करने तथा लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करे के लिए विशेष अन्न सेवा शुरू की है जो सात से दस दिसंबर तक चलेगी।’’ इसमें नारायण सेवा संस्थान में 5100 लोगों को तीनों परह भोजन कराया जाएगा। इनमें अधिकतर दिव्यांग लोग होंगे। 


विज्ञप्ति के अनुसार इसी उपलक्ष्य में यहां एक स्वदेश बाजार भी लगाया गया है जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के 108 परंपरागत हस्तशिल्प और कलात्मक वस्तुएं रखी गयी हैं। 

Web Title: Isha-Anand wedding: Before marriage ambani family organised anna seva visit udaipur

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे