वित्त मंत्री के तोहफों से सेंसेक्स गुलजार, शेयर बाजार में 10 साल की सबसे बड़ी तेजी, निवेशकों की संपत्ति 6.8 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

By भाषा | Published: September 20, 2019 08:41 PM2019-09-20T20:41:33+5:302019-09-20T20:41:33+5:30

सरकार ने सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिये शुक्रवार को कई बड़ी घोषणाएं की। इन घोषणाओं में कंपनियों के लिये आयकर की दर करीब 10 प्रतिशत घटाकर 25.17 प्रतिशत करना तथा नयी विनिर्माण कंपनियों के लिये कॉरपोरेट कर की प्रभावी दर घटाकर 17.01 प्रतिशत करना शामिल है।

investors become richer by rs 6.8 lakh crore in a day after finance ministers tax booster | वित्त मंत्री के तोहफों से सेंसेक्स गुलजार, शेयर बाजार में 10 साल की सबसे बड़ी तेजी, निवेशकों की संपत्ति 6.8 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

वित्त मंत्री के तोहफों से सेंसेक्स गुलजार, शेयर बाजार में 10 साल की सबसे बड़ी तेजी, निवेशकों की संपत्ति 6.8 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Highlightsबीएसई और एनएसई पर नकद कारोबार करीब तीन गुना होकर लगभग 90,000 करोड़ रुपये जबकि डेरिवेटिव कारोबार बढ़कर करीब 2.4 लाख करोड़ रुपये रहा।बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बृहस्पतिवार को 138,54,439 करोड़ रुपये से बढ़कर 145,37,378 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कॉरपोरेट कर में कटौती समेत अन्य उपायों से सेंसेक्स ने शुक्रवार को 1,921 अंक की छलांग लगाई। यह एक दशक में सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है। वहीं , बाजार में उछाल से निवेशकों की संपत्ति 6.8 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए मूल कंपनी कर को 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत कर दिया है। इसके साथ ही एक अक्टूबर के बाद स्थापित नई विनिर्माण इकाइयों के लिए कर को 25 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किया गया है।

इन उपायों के बाद बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बृहस्पतिवार को 138,54,439 करोड़ रुपये से बढ़कर 145,37,378 करोड़ रुपये हो गया। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर वाला सेंसेक्स 1,921.15 अंक यानी 5.32 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ 38,014.62 अंक पर बंद हुआ। दिन में सेंसेक्स 2,284.55 अंक बढ़कर 38,378.02 अंक तक चला गया था। इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 569.40 अंक यानी 5.32 प्रतिशत उछलकर 11,274.20 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में 10 साल की सबसे बड़ी तेजी देखी गई है। 

बीएसई और एनएसई पर नकद कारोबार करीब तीन गुना होकर लगभग 90,000 करोड़ रुपये जबकि डेरिवेटिव कारोबार बढ़कर करीब 2.4 लाख करोड़ रुपये रहा। सेंसेक्स के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी हीरो मोटोकॉर्प , मारुति , इडसइंड बैंक , बजाज फाइनेंस , एसबीआई , महिंद्रा एंड महिंद्रा , एचडीएफसी बैंक , हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलएंडटी में रही। इन कंपनियों के शेयर 12.52 प्रतिशत तक बढ़े। वहीं , दूसरी ओर पावरग्रिड , इंफोसिस , टीसीएस , एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयर 2.39 प्रतिशत तक गिरे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा , " सरकार की ओर से कॉरपोरेट कर में किया गया सुधार निवेशकों का खूब भाया और यह आने वाली तिमाहियों में आर्थिक परिदृश्य को सुधारने में मदद करेगा। अब विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के पास भारतीय बाजार में निवेश करने का अच्छा कारण है। यह कदम उपभोग और पूंजीगत खर्च को बढ़ाएगा। "

उन्होंने कहा , " इसके अलावा , कंपनियों को ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए ज्यादा गुंजाइश मिलेगी ...।’’ सप्ताह के दौरान , सेंसेक्स 629.63 अंक यानी 1.68 प्रतिशत जबकि निफ्टी 198.30 अंक यानी 1.79 प्रतिशत बढ़ा। वित्त मंत्री की घोषणा के बाद रुपया में 40 पैसे मजबूत होकर 70.94 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। एशियाई बाजारों में , शंघाई कंपोजिट सूचकांक , निक्की , कोस्पी में तेजी का दौर रहा जबकि हेंगसेंग में गिरावट रही। यूरोप में शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख देखने को मिल रहा था।

Web Title: investors become richer by rs 6.8 lakh crore in a day after finance ministers tax booster

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे