Infosys के शेयर में 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों को 50 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान

By विनीत कुमार | Published: October 22, 2019 05:27 PM2019-10-22T17:27:13+5:302019-10-22T17:28:14+5:30

Share Market: इंफोसिस का शेयर एक ही दिन में मंगलवार को 16.21 प्रतिशत तक गिर गया। यह पिछले 6 साल में इंफोसिस की एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। इससे निवेशकों को करीब 53,000 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है।

Infosys share worst single day drop in six years as investors loses 53,000 Crore rupees, sensex nifty also dropped | Infosys के शेयर में 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों को 50 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान

Infosys ने देखी 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट (फाइल फोटो)

Highlightsइंफोसिस के शेयरों में भारी गिरावट, सेसेंक्स और निफ्टी की तेजी भी थमीइंफोसिस के शेयर में 16 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट, निवेशकों को 53,000 करोड़ रुपये का नुकसान

बंबई शेयर बाजार में पिछले छह दिनों से जारी तेजी का सिलसिला मंगलवार को थम गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 334.54 अंक या 0.85 प्रतिशत के नुकसान से 38,963.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 38,924.85 अंक से 39,426.47 अंक के दायरे में रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73.50 अंक या 0.63 प्रतिशत के नुकसान से 11,588.35 अंक पर बंद हुआ। इन सबके बीच सबसे ज्यादा गिरावट आईटी कंपनी
इंफोसिस के शेयरों में देखने को मिली। 

इंफोसिस का शेयर एक ही दिन में मंगलवार को 16.21 प्रतिशत तक गिर गया। यह पिछले 6 साल में इंफोसिस की एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है। इससे निवेशकों को करीब 53,000 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है। इंफोसिस का मार्केट कैप मंगलवार को कारोबार के बाद 2.74 लाख करोड़ रुपये रह गया। इससे पहले शुक्रवार को कंपनी का मार्केट कैप करीब 3.27 लाख करोड़ रुपये था।

इंफोसिस के शेयर क्यों गिरे, क्या है कारण

दरअसल, कंपनी के शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ लघु अवधि में लाभ बढ़ाने के लिए अनैतिक कारोबारी गतिविधियों में शामिल होने के गंभीर आरोप लगे हैं। व्हिसिलब्लोअर ग्रुप ने शिकायत की है कि इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख और सीएफओ निलांजन रॉय ने लाभ बढ़ाने के लिए 'अनैतिक व्यवहारों' का सहारा लिया। 

उनकी इस शिकायत को सोमवार को कंपनी की प्रक्रिया के अनुरूप ऑडिट समिति के सामने रखा गया। रिपोर्ट के अनुसार शिकायत करने वाला समूह खुद को ‘नैतिक कर्मी’ बता रहा है। दूसरी ओर मंगलवार को एक बयान में कंपनी के चेयरमैन नंदन नीलेकणि ने कहा कि कंपनी की ऑडिट समिति इस मामले में एक स्वतंत्र जांच करेगी।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Infosys share worst single day drop in six years as investors loses 53,000 Crore rupees, sensex nifty also dropped

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे