इंडिगो को तीसरी तिमाही में 620 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

By भाषा | Published: January 28, 2021 06:30 PM2021-01-28T18:30:54+5:302021-01-28T18:30:54+5:30

IndiGo reported a net loss of Rs 620 crore in the third quarter. | इंडिगो को तीसरी तिमाही में 620 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

इंडिगो को तीसरी तिमाही में 620 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

नयी दिल्ली, 28 जनवरी किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन इंडिगो को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में 620 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में एयरलाइन ने 496 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

चालू वित्त वर्ष की जून और सितंबर तिमाही में भी एयरलाइन को क्रमश: 2,884 करोड़ रुपये और 1,194 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

इंडिगो ने बृहस्पतिवार को बयान मे कहा कि तिमाही के दौरान एयरलाइन की कुल आय भी 50 प्रतिशत घटकर 5,142 करोड़ रुये रह गई। दिसंबर, तिमाही में उसका कुल खर्च 41 प्रतिशत घटकर 5,765 करोड़ रुपये रह गया।

इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोनोजॉय दत्ता ने कहा, ‘‘उपभोक्ताओं का हमारे उत्पाद में भरोसा काफी संतुष्ट करने वाला है। हम पूर्ण पुनरोद्धार के लिए कदम उठा रहे हैं।’’

इंडिगो ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी टिकट बुकिंग या लोड फैक्टर 72 प्रतिशत रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 87.6 प्रतिशत था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IndiGo reported a net loss of Rs 620 crore in the third quarter.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे