शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 86 अंक चढ़ा, सोना 100 और चांदी 130 रुपये मजबूत

By भाषा | Published: June 18, 2019 05:03 PM2019-06-18T17:03:10+5:302019-06-18T17:03:10+5:30

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान करीब 300 अंक ऊपर नीचे होने के बाद अंत में 85.55 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,046.34 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 39,167.83 अंक और नीचे में 38,870.96 अंक तक भी आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.35 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,691.50 अंक पर बंद हुआ।

Indices snap 4-day losing streak, Sensex gains 85 pts | शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमा, सेंसेक्स 86 अंक चढ़ा, सोना 100 और चांदी 130 रुपये मजबूत

सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, एचसीएल टेक और बजाज फाइनेंस के शेयर 2.65 प्रतिशत तक चढ़ गए।

Highlightsअंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे बढ़कर 69.69 प्रति डॉलर पर चल रहा था।ट कच्चा तेल 0.64 प्रतिशत के नुकसान से 60.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 

बंबई शेयर बाजार में लगातार चार कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले भारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 86 अंक चढ़ गया।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा रुपये के मजबूत होने से कुल बाजार धारणा में सुधार हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान करीब 300 अंक ऊपर नीचे होने के बाद अंत में 85.55 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,046.34 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 39,167.83 अंक और नीचे में 38,870.96 अंक तक भी आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.35 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,691.50 अंक पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान दिन में इसने 11,727.20 अंक का उच्चस्तर तथा 11,641.15 अंक का निचला स्तर भी छुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, एचसीएल टेक और बजाज फाइनेंस के शेयर 2.65 प्रतिशत तक चढ़ गए।

वहीं दूसरी ओर यस बैंक का शेयर 5.94 प्रतिशत टूट गया। मारुति, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के शेयर 2.20 प्रतिशत तक नीचे आए। निजी क्षेत्र की एयरलाइन जेट एयरवेज का शेयर 40.48 प्रतिशत टूट गया। जेट एयरवेज का परिचालन बंद है।

कंपनी के ऋणदाताओं ने सोमवार को एयरलाइन के पुनरोद्धार के प्रयास को छोड़ने और इस मामले को दिवाला कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में भेजने की घोषणा की। अमेरिकी केंद्रीय बैंक की बैठक मंगलवार को ही शुरू हो रही है।

फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले निवेशकों ने सतर्कता बरती। विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनियों के कमजोर तिमाही परिणाम, मानसून की धीमी प्रगति, कॉरपोरेट द्वारा कर्ज चुकाने में चूक और अमेरिका-भारत व्यापार विवाद की वजह से बाजार के लिए मौजूदा उच्चस्तर पर टिके रह पाना मुश्किल हो रहा है।

अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे बढ़कर 69.69 प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट कच्चा तेल 0.64 प्रतिशत के नुकसान से 60.55 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 

सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 33,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया

विदेशी बाजारों से अनुकूल संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग के समर्थन से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 100 रुपये की तेजी के साथ 33,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सर्राफा कारोबारियों के संगठन आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव बढ़ने से चांदी भी 130 रुपये की तेजी के साथ 38,220 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि सकारात्मक वैश्विक बाजार और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग के समर्थन से सर्राफा कीमतों में तेजी आई। न्यूयॉर्क में सोना और चांदी के भाव तेजी के साथ क्रमश: 1,344.90 डॉलर प्रति औंस और 14.96 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत की शुद्धता वाले सोने के भाव 100 - 100 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 33,720 और 33,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। हालांकि गिन्नी (8ग्राम) 26,800 रुपये के पिछले स्तर पर बनी रही। चांदी हाजिर 130 रुपये बढ़कर 38,220 प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 140 रुपये बढ़कर 37,256 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। चांदी सिक्का, लिवाल 80,000 और बिकवाल 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पहले के स्तर पर बना रहा। 

Web Title: Indices snap 4-day losing streak, Sensex gains 85 pts

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे