बीते वित्त वर्ष 1.13 लाख करोड़ रुपये रहा देश का खनिज उत्पादन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 24, 2018 01:32 PM2018-06-24T13:32:25+5:302018-06-24T13:32:25+5:30

देश में वित्त वर्ष 2017-18 में 1.13 लाख करोड़ रुपये मूल्य के खनिजों का उत्पादन हुआ जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। खान मंत्रालय की सालाना रपट 2017-18 के अनुसार भारत ने 2106-17 में एक लाख करोड़ रुपये मूल्य के खनिजों का उत्पादन किया था।

India's mineral production stood at Rs 1.13 lakh crore in the last fiscal | बीते वित्त वर्ष 1.13 लाख करोड़ रुपये रहा देश का खनिज उत्पादन

बीते वित्त वर्ष 1.13 लाख करोड़ रुपये रहा देश का खनिज उत्पादन

नई दिल्ली, 24 जून। देश में वित्त वर्ष 2017-18 में 1.13 लाख करोड़ रुपये मूल्य के खनिजों का उत्पादन हुआ जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। खान मंत्रालय की सालाना रपट 2017-18 के अनुसार भारत ने 2106-17 में एक लाख करोड़ रुपये मूल्य के खनिजों का उत्पादन किया था।

रपट में कहा गया है,‘ 2017-18 के दौरान कुल मिलाकर 1,13,541 करोड़ रुपये मूल्य का खनिज उत्पादन (आण्विक व ईंधन खनिज के अलावा) हुआ जो पूर्व वित्त वर्ष की तुलना में लगभग 13% की तेजी दिखाता है।’ 

इसके अनुसार धात्विक खनिजों का अनुमानित मूल्य 53,029 करोड़ रुपये जबकि गैर धात्विक खनिजों का अनुमानित मूल्य 60,512 करोड़ रुपये रहा। गैर-धात्विक खनिजों में हीरा, चूना पत्थर, गारनेट, मैगनीज, फास्फोराइट, सिलिमानाइट आदि शामिल है। 

देश के खनिज क्षेत्र में बड़ी संख्या में छोटी खानें शामिल हैं। खनिज उत्पादन करने वाली खानों (आण्विक, ईंधन व लघु खनिजों के अलावा) की संख्या 2017-18 में 1,531 रही जो 2016-17 में 1,508 थी।

Web Title: India's mineral production stood at Rs 1.13 lakh crore in the last fiscal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे