अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 77.81 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर गिरा

By विनीत कुमार | Published: June 9, 2022 01:19 PM2022-06-09T13:19:14+5:302022-06-09T13:29:30+5:30

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी पूंजी के लगातार बाहर जाने के चलते रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले टूटकर दिन के कारोबार के अब तक के सबसे निचले स्तर 77.81 पर पहुंच गया।

Indian Rupee hits all time low on Thursday of 77.81 against US Dollar | अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 77.81 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर गिरा

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 77.81 पर (फाइल फोटो)

मुंबई: रुपया गुरुवार दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर जा गिरा। रुपये 13 पैसे और गिरकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड न्यूनतम 77.81 पर पहुंच गया। कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और लगातार विदेशी पूंजी के निकाले जाने के प्रभाव से ऐसा हुआ।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा गुरुवार को 0.12 प्रतिशत गिरकर 123.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,484.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.74 पर खुला फिर और गिरने लगा। इसके बाद ये पिछले बंद से 13 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 77.81 के रिकॉर्ड निचले स्तर को छू गया। बुधवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से 10 पैसे बढ़कर 77.68 पर बंद हुआ था।

मुद्रास्फीति को काबू में रखने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि करने के फैसले के बाद बुधवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरकर 10 पैसे की मजबूती के साथ 77.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

रुपया बुधवार को दिन के कारोबार में ऊंचे में 77.64 और नीचे में 77.79 तक गया था। हालांकि आज ये 77.81 तक गिर गया।

वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच आज सुबह एशियन पेंट्स, टीसीएस और एचसीएल टेक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स भी शुरुआती कारोबार में 277 अंक से अधिक गिर गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 277 अंक से ज्यादा गिरा। इसी तरह निफ्टी 76 अंक से ज्यादा टूटा। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,484.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Indian Rupee hits all time low on Thursday of 77.81 against US Dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे