Indian Railways Tatkal Booking Time 2025: 1 जुलाई से बदलाव, आधार नहीं तो टिकट नहीं?, सभी जोन को रेलवे ने किया अलर्ट, जानें गाइडलाइन

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 11, 2025 15:47 IST2025-06-11T15:46:19+5:302025-06-11T15:47:27+5:30

Indian Railways Tatkal Booking Time 2025:रेल मंत्रालय ने कहा है कि एक जुलाई 2025 से ‘तत्काल’ योजना के तहत वह उपयोगकर्ता ही टिकट बुक कर सकेंगे।

Indian Railways Tatkal Booking Time 2025 Changes July 1 no ticket no Aadhaar Railway alerts all zones know guidelines Check AC, non-AC train tatkal ticket timings | Indian Railways Tatkal Booking Time 2025: 1 जुलाई से बदलाव, आधार नहीं तो टिकट नहीं?, सभी जोन को रेलवे ने किया अलर्ट, जानें गाइडलाइन

file photo

Highlightsआधार के जरिये सत्यापन कराया हो। परिपत्र में सभी जोन को सूचित कियाओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा।

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने तत्काल आरक्षण योजना में कई बदलाव करने जा रही है। नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू हो जाएगा। यात्रियों को बेईमान/दलालों के चंगुल से बचाने के लिए बदलाव कर रही है। दिसंबर 1997 में शुरू की गई तत्काल टिकट नियमों को यात्रा के दौरान यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई बार संशोधित किया गया है। भारतीय रेलवे तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग 2025 तत्काल टिकट किसी भी स्थान से बुक किए जा सकते हैं। रेल मंत्रालय ने कहा है कि एक जुलाई 2025 से ‘तत्काल’ योजना के तहत वह उपयोगकर्ता ही टिकट बुक कर सकेंगे।

जिन्होंने आधार के जरिये सत्यापन कराया हो। मंत्रालय ने 10 जून 2025 के एक परिपत्र में सभी जोन को सूचित किया कि यह निर्णय "यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है कि ‘तत्काल’ योजना का लाभ आम उपयोगकर्ताओं को मिले।" मंत्रालय ने कहा, "01 जुलाई 2025 से ‘तत्काल’ योजना के तहत टिकट भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट/इसके ऐप के माध्यम से केवल वह उपयोगकर्ता ही बुक कर सकेंगे, जिन्होंने आधार के जरिये सत्यापन कराया हो।" इसके बाद, 15 जुलाई 2025 से ‘तत्काल’ बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा।

परिपत्र में कहा गया है, “ ‘तत्काल’ टिकट भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) काउंटरों/अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए तभी उपलब्ध होंगे, जब सिस्टम द्वारा उत्पन्न ओटीपी का सत्यापन होगा, जो बुकिंग के समय उपयोगकर्ताओं द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

इसे भी 15 जुलाई 2025 तक लागू कर दिया जाएगा।” परिपत्र में यह भी कहा गया है कि भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकटिंग एजेंट को ‘तत्काल’ बुकिंग की खिड़की खुलने के पहले 30 मिनट के दौरान “ओपनिंग डे तत्काल” टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी।

खास तौर पर, उन्हें सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक वातानुकूलित श्रेणियों के लिए और सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक गैर-वातानुकूलित श्रेणियों के लिए ‘तत्काल’ टिकट बुक करने से प्रतिबंधित किया जाएगा।” मंत्रालय ने रेलवे सूचना प्रणाली केन्द्र (सीआरआईएस) और आईआरसीटीसी को निर्देश दिया है कि वे प्रणाली में आवश्यक संशोधन करें तथा इन परिवर्तनों के बारे में सभी जोनल रेलवे को सूचित करें।

Web Title: Indian Railways Tatkal Booking Time 2025 Changes July 1 no ticket no Aadhaar Railway alerts all zones know guidelines Check AC, non-AC train tatkal ticket timings

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे