भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.7 अरब डॉलर बढ़कर 418.5 अरब डॉलर पर पहुंचा

By भाषा | Published: May 4, 2019 06:19 AM2019-05-04T06:19:55+5:302019-05-04T06:19:55+5:30

पिछले महीने की 23 तारीख को भारतीय रिजर्व बैंक की डॉलर-रुपया अदला-बदली की दूसरी नीलामी में उसे पांच अरब डालर की तय नीलामी के मुकाबले तीन गुना अधिक बोली प्राप्त हुई।

India foreign exchange reserves surged by $ 4.7 billion to $ 418.5 billion | भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.7 अरब डॉलर बढ़कर 418.5 अरब डॉलर पर पहुंचा

प्रतीकात्मक तस्वीर।

दूसरी डॉलर-रुपया विनिमय नीलामी की मदद से देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 4.368 अरब डॉलर बढ़कर 418.515 अरब डॉलर पर पहुंच गया। पिछले महीने की 23 तारीख को भारतीय रिजर्व बैंक की डॉलर-रुपया अदला-बदली की दूसरी नीलामी में उसे पांच अरब डालर की तय नीलामी के मुकाबले तीन गुना अधिक बोली प्राप्त हुई।

इस दूसरी नीलामी में केन्द्रीय बैंक को पांच अरब डॉलर के मुकाबले 18.65 अरब डॉलर का अभिदान मिला। हालांकि उसने पांच अरब डॉलर मूल्य की पांच बोलियों को ही स्वीकार किया। इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा कोष 73.92 करोड़ डॉलर घटकर 414.147 अरब डॉलर रहा था। आलोच्य सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.387 अरब डॉलर बढ़कर 390.421 अरब डॉलर हो गयी। विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियों का बड़ा हिस्सा होता है।

आलोच्य सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार 23.303 अरब डॉलर के स्तर पर बना रहा। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से विशेष आहरण अधिकार 59 लाख डॉलर कम होकर 1.449 अरब डॉलर पर आ गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास देश का भंडार 1.36 करोड़ डॉलर कम होकर 3.341 अरब डॉलर पर आ गया। देश का विदेशी मुद्रा भंडार इससे पहले 13 अप्रैल 2018 को एक समय 426.028 अरब डालर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था। 

Web Title: India foreign exchange reserves surged by $ 4.7 billion to $ 418.5 billion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे