आयकर पोर्टल बड़ी प्राथमिकता, कमियों को दूर करने के लिए काम जारी : इन्फोसिस

By भाषा | Updated: July 14, 2021 20:59 IST2021-07-14T20:59:34+5:302021-07-14T20:59:34+5:30

Income tax portal a big priority, work underway to remove deficiencies: Infosys | आयकर पोर्टल बड़ी प्राथमिकता, कमियों को दूर करने के लिए काम जारी : इन्फोसिस

आयकर पोर्टल बड़ी प्राथमिकता, कमियों को दूर करने के लिए काम जारी : इन्फोसिस

नयी दिल्ली 14 जुलाई आयकर विभाग के नए पोर्टल में जारी तकनीकी कमियों के बीच इन्फोसिस ने कहा कि वह इन खामियों को दूर करने के लिए तेजी से काम कर रही है और वर्तमान में यह उसकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

इन्फोसिस के शीर्ष प्रबंधन ने बुधवार को कहा कि पोर्टल पर आ रही कई दिक्कतों को दूर किया गया है और अब तक इसपर 10 लाख अब तक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए जा चुके हैं।

इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम नए पोर्टल पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम बहुत तेजी से काम कर रहे हैं। बड़ी संख्या में आईटीआर भी दाखिल किए गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पोर्टल में अभी भी कुछ काम है जिसे किए जाने की जरूरत है। कंपनी को विश्वास है कि इन सभी स्थितियों को चरणबद्ध तरीके से हल कर लिया जाएगा और सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा।’’

इन्फोसिस को 2019 में अगली पीढ़ी की आयकर दाखिल करने की प्रणाली विकसित करने का ठेका दिया गया था। इसके पीछे उद्देश्य रिटर्न के जांच के समय को 63 दिन से घटाकर एक दिन करना और रिफंड की प्रक्रिया को तेज करना था।

गत सात जून को काफी जोरशोर से नए आयकर पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इनकमटैक्स.जीओवी.इन ('www.incometax.gov.in') की शुरुआत की गई थी। शुरुआत से ही पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। इसी के चलते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 22 जून को इन्फोसिस के अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

इन्फोसिस ने ही इस नई वेबसाइट को तैयार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income tax portal a big priority, work underway to remove deficiencies: Infosys

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे