न्यूनतम 50 लाख उपयोगकर्ताओं के बाद ही महत्वपूर्ण सोशल मीडिया मंच का दर्जा:नए नियम

By भाषा | Published: February 27, 2021 09:15 PM2021-02-27T21:15:34+5:302021-02-27T21:15:34+5:30

Important social media platform status after minimum 50 lakh users: new rules | न्यूनतम 50 लाख उपयोगकर्ताओं के बाद ही महत्वपूर्ण सोशल मीडिया मंच का दर्जा:नए नियम

न्यूनतम 50 लाख उपयोगकर्ताओं के बाद ही महत्वपूर्ण सोशल मीडिया मंच का दर्जा:नए नियम

नयी दिल्ली, 27 फरवरी सरकार ने महत्वपूर्ण सोशल मीडिया मंच की परिभाषा तय करते हुए इसके लिये न्यूनतम 50 लाख यूजर (उपयोगकर्ता) संख्या की शर्त रखी है।

इस परिभाषा में आने वाली कंपनियों को नये आईटी नियमों के तहत अपने सोशल मीडिया मंच का दुरुपयोग रोकने के लिये अतिरिक्त सावधानियों का अनुपालन करना होगा।

इस सप्ताह की शुरुआत में घोषित नये नियमों के तहत महत्वपूर्ण सोशल मीडिया मंचों को मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल संपर्क व्यक्ति और निवासी शिकायत अधिकारी की नियुक्ति सहित अतिरिक्त नियमों का पालन करना होगा। इसमें यह भी शर्त है कि तीनों अधिकारियों को भारत में रहना होगा। उन्हें मासिक अनुपालन रिपोर्ट और लगातार हटायी गयी सामग्रियों का विवरण प्रकाशित करनी होगी।

अभी देश में व्हाट्सएप के 53 करोड़, यूट्यूब के 44.8 करोड़, फेसबुक के 41 करोड़, इंस्टाग्राम के 21 करोड़ और ट्विटर के 1.75 करोड़ खाताधारक हैं।

अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने भारत में एक महत्वपूर्ण सोशल मीडिया मंच के लिये 50 लाख उपयोगकर्ता की सीमा निर्धारित की है।

इससे पहले, सरकार ने सोशल मीडिया और स्ट्रीमिंग कंपनियों को नियंत्रित करने वाले नियमों को कड़ा करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इस कदम का उद्देश्य फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों को प्रकाशित सामग्रियों के लिये अधिक जवाबदेह बनाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Important social media platform status after minimum 50 lakh users: new rules

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे