IMF के विकास दर के अनुमान से शेयर बाजार को झटका, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 21, 2020 11:10 AM2020-01-21T11:10:53+5:302020-01-21T11:10:53+5:30

यर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 5.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,419.85 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे। 

IMF's growth forecast shocks stock market, Sensex-Nifty declines in early trade | IMF के विकास दर के अनुमान से शेयर बाजार को झटका, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 150.97 अंक यानी 0.36 प्रतिशत घटकर 41,377.94 अंक पर आ गया।

Highlights शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 150 अंक गिर गया। आईएमएफ ने जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटाकर 4.8 फीसदी कर दिया

कमजोर वैश्विक रुख के बीच एचडीएफसी , कोटक बैंक और आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 150 अंक गिर गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 150.97 अंक यानी 0.36 प्रतिशत घटकर 41,377.94 अंक पर आ गया।

इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 45.70 अंक यानी 0.37 प्रतिशत गिरकर 12,178.85 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक में सबसे ज्यादा 1.25 प्रतिशत तक की गिरावट आई। इसके अलावा टाटा स्टील , हीरो मोटोकॉर्प , एचडीएफसी , एचडीएफसी बैंक , पावरग्रिड और टाइटन भी नीचे रहे। इसके विपरीत , रिलायंस इंडस्ट्रीज , इंडसइंड बैंक , एनटीपीसी , एसबीआई , आईसीआईसीआई बैंक , ओएनजीसी और एचसीएल टेक लाभ में रहे।

कारोबारियों के मुताबिक , कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद के अनुरूप नहीं होने और वैश्विक बाजारों में नकरात्मक रुख के बीच घरेलू निवेशक सावधानी बरत रहे हैं। शंघाई , हांगकांग , तोक्यो और सियोल के बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। इस बीच , ब्रेंट कच्चा तेल 0.48 प्रतिशत गिरकर 64.89 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 5.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,419.85 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे। 

Web Title: IMF's growth forecast shocks stock market, Sensex-Nifty declines in early trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे