IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड यूरोपियन सेन्ट्रल बैंक की प्रमुख मनोनीत

By भाषा | Published: July 3, 2019 12:42 PM2019-07-03T12:42:53+5:302019-07-03T12:42:53+5:30

मनोनयन के बाद लेगार्ड ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को अस्थाई रूप से छोड़ने का फैसला लिया है। इस मनोनयन का अर्थ है कि लेगार्ड आईएमएफ प्रमुख के रूप में अपना पांच साल का दूसरा कार्यकाल पूरा होने से दो वर्ष पहले ही पद छोड़ देंगी।

IMF’s Christine Lagarde Wins EU Support to Lead European Central Bank | IMF की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड यूरोपियन सेन्ट्रल बैंक की प्रमुख मनोनीत

क्रिस्टीन लेगार्ड को यूरोपियन सेन्ट्रल बैंक के प्रमुख पद के लिए मंगलवार को मनोनीत किया गया।

Highlightsलेगार्ड ने कहा, ‘‘यूरोपियन सेन्ट्रल बैंक के प्रमुख के लिए मनोयन से मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।’’यूरोपियन सेन्ट्रल बैंक में लेगार्ड मारियो द्रागी की जगह लेंगी। द्रागी की सेवाएं 31 अक्टूबर को समाप्त हो रही हैं। 

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लेगार्ड को यूरोपियन सेन्ट्रल बैंक के प्रमुख पद के लिए मंगलवार को मनोनीत किया गया।

मनोनयन के बाद लेगार्ड ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को अस्थाई रूप से छोड़ने का फैसला लिया है। इस मनोनयन का अर्थ है कि लेगार्ड आईएमएफ प्रमुख के रूप में अपना पांच साल का दूसरा कार्यकाल पूरा होने से दो वर्ष पहले ही पद छोड़ देंगी।

आईएमएफ मुख्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, लेगार्ड ने कहा, ‘‘यूरोपियन सेन्ट्रल बैंक के प्रमुख के लिए मनोयन से मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।’’ यूरोपियन सेन्ट्रल बैंक में लेगार्ड मारियो द्रागी की जगह लेंगी। द्रागी की सेवाएं 31 अक्टूबर को समाप्त हो रही हैं। 

आईएमएफ बोर्ड ने डेविड लिप्टन को अंतरिम प्रमुख चुना

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने अमेरिकी अर्थशास्त्री डेविड लिप्टन को अपना अंतरिम प्रमुख चुना है। लिप्टन क्रिस्टीन लेगार्ड की जगह लेंगे, जिन्हें यूरोपियन सेन्ट्रल बैंक का प्रमुख मनोनित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) बोर्ड ने मंगलवार को इस आशय की घोषणा की।

बोर्ड ने कहा, ‘‘मनोनयन की अवधि में आईएमएफ की जिम्मेदारियां अस्थाई रूप से छोड़ने संबंधी मैडम लेगार्ड के फैसले को हम स्वीकार करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आईएमएफ के कार्यवाहक प्रबंधक निदेशक के तौर पर हमें फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग निदेशक डेविड लिप्टन पर पूरा भरोसा है।’’ 

Web Title: IMF’s Christine Lagarde Wins EU Support to Lead European Central Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे