आईआईएफसीएल का चालू वित्त वर्ष में 23,000 करोड़ रुपये के ऋण की मंजूरी का लक्ष्य

By भाषा | Published: July 21, 2021 07:07 PM2021-07-21T19:07:09+5:302021-07-21T19:07:09+5:30

IIFCL aims to sanction loans of Rs 23,000 crore in the current financial year | आईआईएफसीएल का चालू वित्त वर्ष में 23,000 करोड़ रुपये के ऋण की मंजूरी का लक्ष्य

आईआईएफसीएल का चालू वित्त वर्ष में 23,000 करोड़ रुपये के ऋण की मंजूरी का लक्ष्य

नयी दिल्ली, 21 जुलाई इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) का लक्ष्य बाजार में उपलब्ध परियोजना पाइपलाइन के आधार पर वर्ष 2021-22 में 23,000 करोड़ रुपये से अधिक की ऋण मंजूरी और 14,000 करोड़ रुपये के ऋण वितरण का है।

वर्ष 2020-21 में, सरकार के स्वामित्व वाली बुनियादी ढांचा वित्तपोषण कंपनी ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद सबसे अधिक ऋण मंजूरी और वितरण किया।

आईआईएफसीएल के प्रबंध निदेशक पीआर जयशंकर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘भविष्य पिछले साल की तरह ही चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन हम बेहतर करना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य अपने लिए तय लक्ष्य को पार करना होगा - इस साल मंजूरी के लिए 23,000 करोड़ रुपये और वितरण के लिए 14,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रहेगा ... जो प्राप्त होने वाली परियोजनाएं पर निर्भर करेगा।’’

वर्ष 2020-21 के दौरान, आईआईएफसीएल ने एकल आधार पर क्रमशः 20,892 करोड़ रुपये और 9,460 करोड़ रुपये के उच्चतम स्वीकृति और वितरण स्तर को हासिल किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम चालू वित्तवर्ष के अंत तक शुद्ध एनपीए को 4 प्रतिशत तक लाने का प्रयास करेंगे।’’

कंपनी का सकल एनपीए भी पिछले वित्तवर्ष के 19.70 प्रतिशत से घटकर 13.9 प्रतिशत रह गया।

एनपीए में नकद वसूली के संबंध में, उन्होंने कहा, यह वर्ष 2020-21 में बढ़कर 625 करोड़ रुपये से अधिक हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 92 प्रतिशत अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIFCL aims to sanction loans of Rs 23,000 crore in the current financial year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे