इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस ने एच ओ सूरी को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया
By भाषा | Published: December 22, 2021 09:46 PM2021-12-22T21:46:04+5:302021-12-22T21:46:04+5:30

इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस ने एच ओ सूरी को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर निजी क्षेत्र के इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस ने बुधवार को कहा कि उसने एच ओ सूरी को नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
इस साधारण बीमा कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे पहले, सूरी, विपणन निदेशक और मुख्य निवेश अधिकारी थे।
बयान में कहा गया है कि उन्होंने वर्ष 1982 में भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) के साथ अपनी पेशेवर यात्रा शुरू की। इफको सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी उर्वरक निर्माता कंपनी है।
उनकी नियुक्ति एक अक्टूबर, 2021 से प्रभाव में आ गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।