एचयूएल के सीएमडी का वेतन 21 प्रतिशत घटा

By भाषा | Published: June 8, 2021 07:52 PM2021-06-08T19:52:46+5:302021-06-08T19:52:46+5:30

HUL's CMD salary reduced by 21 percent | एचयूएल के सीएमडी का वेतन 21 प्रतिशत घटा

एचयूएल के सीएमडी का वेतन 21 प्रतिशत घटा

नयी दिल्ली, आठ जून एफएमसीजी कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर के चैयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संजीव मेहता का वार्षिक वेतन, महामारी से प्रभावित वित्तीय वर्ष 2020-21 में 20.9 प्रतिशत कम होकर 15.36 करोड़ रुपए रहा।

कंपनी ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि सीएमडी के कुल पारितोषिक में 11.19 करोड़ रुपए का वेतन एवं भत्ते, 2.02 करोड़ रुपए का बोनस, 1.69 करोड़ रुपए का अनुलाभ और भविष्य निधि में 44 लाख रुपये का योगदान शामिल हैं।

वित्तीय वर्ष 2019-20 में मेहता की कुल आय 19.42 करोड़ रुपए थी जिसमें 12.46 करोड़ रुपए का वेतन, 3.31 करोड़ रुपए का बोनस, 3.20 करोड़ रुपए का अनुलाभ और भविष्य निधि एवं अन्य में 0.45 करोड़ का योगदान शामिल है। वित्तीय वर्ष 2018-19 की तुलना में इसमें 2.86 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में कंपनी के प्रबंध निदेशक, पूर्णकालिक निदेशकों और महत्वपूर्ण प्रंबधको ने कुल मिला कर 36.13 करोड़ रुपए का वार्षिक भुगतान प्राप्त किया।

मेहता का वेतन कंपनी में कार्यरत कुल 8,525 कर्मचारियों के औसत वेतन का 122 गुना रहा। वर्ष के दौरान कर्मचारियों के वेतन में सौतन 2.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HUL's CMD salary reduced by 21 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे