अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, इतना महंगा हुआ डॉलर

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 28, 2018 11:10 AM2018-06-28T11:10:08+5:302018-06-28T11:47:48+5:30

अंतराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है। आज सुबह के कारोबार में एक डॉलर कीमत 69.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। गुरुवार को शेयर बाजार खुलने के साथ ही डॉलर की तुलना में रुपया 49 पैसे तक गिर गया।

Historical decline in rupee in international market, dollar so expensive share market | अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, इतना महंगा हुआ डॉलर

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, इतना महंगा हुआ डॉलर

मुंबई, 28 जून। अंतराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है। आज सुबह के कारोबार में एक डॉलर कीमत 69.10 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। गुरुवार को शेयर बाजार खुलने के साथ ही डॉलर की तुलना में रुपया 49 पैसे तक गिर गया। शुरुआती कारोबार में रुपया 68.87 पर खुला जो इससे पहले 68.61 पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की ये खास स्कीमें देती है सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज, जानिए क्या है ऑफर

इससे पहले विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के बीच आयातकों और बैंकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने के चलते बुधवार को भी शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे गिरकर 19 महीने के निम्नतम स्तर 68.54 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया था। 29 नवंबर 2016 के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये की यह सबसे बड़ी गिरावट थी। 

बिजनेस एक्सपर्ट के मुताबिक, अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती से भी रुपये पर दबाव रहा है। हालांकि घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त ने गिरावट को रोकने का काम किया है। हाल ही में जारी हुए आंकडों की माने तो, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 538.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

यह भी पढ़ें: हर महीने जमा करें 84 रुपये और हर साल पाए 24,000 रुपये, जानिए कैसे

वहीं शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.39 बजे 23.66 अंकों की कमजोरी के साथ 35,193.45 पर और निफ्टी 17.60 अंकों की कमजोरी के साथ 10,653.80 पर कारोबार करते देखे गए। 

30 शेयरों पर आधारित बीएसई संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.92 अंकों की कमजोरी के साथ 35,207.19 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 10.6 अंकों की कमजोरी के साथ 10,660.80 पर खुला।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Historical decline in rupee in international market, dollar so expensive share market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे