अडानी के बाद अब हिंडनबर्ग करेगा एक और धमाका! ट्वीट कर कहा- आ रही है एक और बड़ी रिपोर्ट
By विनीत कुमार | Published: March 23, 2023 09:55 AM2023-03-23T09:55:20+5:302023-03-23T10:19:38+5:30
हिंडनबर्ग रिसर्च की अडानी ग्रुप पर आई रिपोर्ट के बाद जारी हंगामा थमा नहीं है। इस बीच इस अमेरिकी फर्म ने एक और रिपोर्ट जल्द सामने लाने की बात कही है। हालांकि, ये साफ नहीं है कि यह रिपोर्ट किस कंपनी को लेकर होगी।

हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा- आ रही है एक और बड़ी रिपोर्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: शॉर्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग ने ट्वीट कर कहा है कि उसकी एक और रिपोर्ट जल्द आने वाली है। ट्वीट में दावा किया गया है कि यह रिपोर्ट भी बड़ी होगी। इससे पहले हाल में हिंडनबर्ग की अडानी ग्रुप पर आई रिपोर्ट ने भारत समेत पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। इस रिपोर्ट का नुकसान अडानी ग्रुप को बहुत ज्यादा हुआ।
New report soon—another big one.
— Hindenburg Research (@HindenburgRes) March 22, 2023
अडानी ग्रुप की कंपनियां 23 जनवरी तक तेजी से रफ्तार हासिल करते हुए आगे बढ़ रही थीं, हालांकि अगले दिन 24 जनवरी को रिपोर्ट आते ही ग्रुप के शेयर तेजी से गिरे। हालात ये हो गए कि अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी जो एक समय फोर्ब्स की दुनिया के शीर्ष तीन अमीरों की लिस्ट में पहुंच गए थे, वे टॉप-30 से भी बाहर हो गए।
सफाई देता रहा अडानी ग्रुप, गिरते रहे शेयर
हालांकि रिपोर्ट आने के बाद से ही अडानी ग्रुप लगातार रिपोर्ट को लेकर अपनी सफाई देता रहा लेकिन शेयर गिरते चले गए। साथ ही अडानी ग्रुप ने गुजरात के मुंद्रा में 34,900 करोड़ रुपये की पेट्रोरसायन परियोजना का काम भी रोक दिया है। समूह हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से हुए नुकसान के बाद अपने परिचालन को मजबूत करने और निवेशकों की चिंताओं को दूर करने के लिए संसाधनों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
हिंडनबर्ग रिसर्च की 24 जनवरी की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह के मूल्यांकन में लगभग 140 अरब अमेरिकी डॉलर की कमी हुई है। ऐसे में समूह फिलहाल कुछ कर्ज चुकाने, संचालन को मजबूत करने और निवेशकों की चिंताओं को दूर करने पर ध्यान दे रहा है।
हिंडनबर्ग की इस रिपोर्ट के बाद भारत में विपक्ष ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी हमला बोला और पूरे मामले की जांच के लिए जेपीसी बनाने की मांग पर अड़ा है। दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन भी किया गया है।