Hero MotoCorp 2023: इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो की कीमत में 6000 रुपये की बढ़ोतरी, हीरो मोटोकॉर्प ने दिया झटका, जानें कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 4, 2023 08:57 PM2023-06-04T20:57:10+5:302023-06-04T20:58:11+5:30

Hero MotoCorp 2023: कंपनी का प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो अब फेम-दो सब्सिडी और पोर्टेबल चार्जर सहित 1,45,900 रुपये में उपलब्ध होगा। यह पहले के दाम से करीब 6,000 रुपये की वृद्धि है।

Hero MotoCorp hikes price of electric scooter Vida V1 Pro by Rs 6000 know new price see list | Hero MotoCorp 2023: इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो की कीमत में 6000 रुपये की बढ़ोतरी, हीरो मोटोकॉर्प ने दिया झटका, जानें कीमत

कंपनी ने खुद वहन किया और ग्राहकों पर इसका काफी सीमित भार डाला है।

Highlightsवृद्धि एक जून से लागू हो गई है।कंपनी ने खुद वहन किया और ग्राहकों पर इसका काफी सीमित भार डाला है।कंपनी से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।

Hero MotoCorp 2023: देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी घटने के बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो की कीमत में करीब 6,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। यह वृद्धि एक जून से लागू हो गई है।

 

कंपनी का प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो अब फेम-दो सब्सिडी और पोर्टेबल चार्जर सहित 1,45,900 रुपये में उपलब्ध होगा। यह पहले के दाम से करीब 6,000 रुपये की वृद्धि है। इस बारे में संपर्क करने पर कंपनी के एक डीलर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि फेम-दो के तहत एक जून से सब्सिडी में कटौती का ज्यादातर बोझ कंपनी ने खुद वहन किया और ग्राहकों पर इसका काफी सीमित भार डाला है।

इस बारे में कंपनी से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए अधिकतम सब्सिडी सीमा को (कारखाना मूल्य) 40 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है। उद्योग के सूत्रों के अनुसार, फेम-दो में संशोधन के बाद सब्सिडी में लगभग 32,000 रुपये प्रति इकाई की कमी आई है।

पहले ही कई इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक मॉडलों के दाम बढ़ा चुकी हैं। टीवीएस मोटर ने कहा है कि फेम-दो योजना में संशोधन के बाद उसने अपने मॉडल आईक्यूब का दाम संस्करणों के आधार पर 17,000 से 22,000 रुपये बढ़ाया है। 

Web Title: Hero MotoCorp hikes price of electric scooter Vida V1 Pro by Rs 6000 know new price see list

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे