Hero MotoCorp 2022: दशहरा और दिवाली से पहले हीरो मोटोकॉर्प ने दिया झटका, दोपहिया वाहनों के दाम 1000 रुपये तक बढ़ाए, जानें असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 22, 2022 07:57 PM2022-09-22T19:57:13+5:302022-09-22T19:58:48+5:30

Hero MotoCorp 2022: हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजारों को दी एक सूचना में कहा कि कंपनी ने तत्काल प्रभाव से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की शोरूम कीमतों में वृद्धि की है।

Hero MotoCorp 2022 Dussehra and Diwali Hero MotoCorp gave increased price two wheelers up to Rs 1000, know effect | Hero MotoCorp 2022: दशहरा और दिवाली से पहले हीरो मोटोकॉर्प ने दिया झटका, दोपहिया वाहनों के दाम 1000 रुपये तक बढ़ाए, जानें असर

मूल्यवृद्धि विभिन्न मॉडलों और बाजारों के हिसाब से अलग-अलग होगी।

Highlightsलागत मुद्रास्फीति के प्रभाव को आंशिक रूप से दूर करने के लिए मूल्य संशोधन आवश्यक हो गया है। वृद्धि 1,000 रुपये तक होगी। मूल्यवृद्धि विभिन्न मॉडलों और बाजारों के हिसाब से अलग-अलग होगी।

Hero MotoCorp 2022: हीरो मोटोकॉर्प ने अपने दोपहिया वाहनों के दाम 1,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है। लागत में हुई वृद्धि के कारण कंपनी यह कदम उठा रही है।

हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजारों को दी एक सूचना में कहा कि कंपनी ने तत्काल प्रभाव से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की शोरूम कीमतों में वृद्धि की है। कंपनी ने कहा कि लागत मुद्रास्फीति के प्रभाव को आंशिक रूप से दूर करने के लिए मूल्य संशोधन आवश्यक हो गया है। यह वृद्धि 1,000 रुपये तक होगी। मूल्यवृद्धि विभिन्न मॉडलों और बाजारों के हिसाब से अलग-अलग होगी।

एचपीसीएल के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिये चार्जिंग स्टेशन लगाएगी हीरो मोटोकॉर्प

वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिये चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) के साथ साझेदारी की है। इस पहल के तहत दोनों कंपनियां पहले एचपीसीएल के पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित करेंगी।

इसके बाद दोनों कारोबार में अन्य अवसरों के लिये गठजोड़ का दायरा बढ़ा सकती हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार को बयान में कहा कि पहले चरण में चार्जिंग स्‍टेशन की स्‍थापना चुनिंदा शहरों में की जाएगी। उसके बाद इसका विस्तार दूसरे शहरों में किया जाएगा। कंपनी का देशभर में ईवी चार्जिंग स्‍टेशन लगाने का लक्ष्य है।

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ‘‘पवन मुंजाल ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को आसानी और तेजी से अपनाया जाना तभी संभव होगा, जब ग्राहकों की चार्जिंग स्टेशन जैसे संबंधित बुनियादी ढांचे तक आसान और सुविधाजनक पहुँच होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एचपीसीएल के साथ हमारा सहयोग ईवी चार्जिंग स्टेशन के क्षेत्र में इस जरूरत को पूरा करेगा।’’

Web Title: Hero MotoCorp 2022 Dussehra and Diwali Hero MotoCorp gave increased price two wheelers up to Rs 1000, know effect

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे