एचडीएफसी बैंक की अगले एक साल के दौरान बाजार से 50 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना

By भाषा | Published: April 14, 2021 10:51 PM2021-04-14T22:51:41+5:302021-04-14T22:51:41+5:30

HDFC Bank plans to raise Rs 50,000 crore from the market over the next one year | एचडीएफसी बैंक की अगले एक साल के दौरान बाजार से 50 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना

एचडीएफसी बैंक की अगले एक साल के दौरान बाजार से 50 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने बुधवार को कहा कि उसकी अगले 12 माह के दौरान बॉंड जारी करके 50,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा है कि बैंक के निदेशक मंडल की 17 अप्रैल को होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा।

एचडीएफसी बैंक ने कहा, ‘‘बैंक दीर्घ अवधि के (अतिरिक्त टीयर-1 कैपिटल के हिस्से के तौर पर), टीयर- दो पूंजी बॉंड और दीर्घकालिक बॉंड (ढांचागत और सस्ते आवास वित्तपोषण) जारी कर कुल मिलाकर 50,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगा। यह राशि अगले 12 माह के दौरान निजी नियोजन तरीके से यह पूंजी जुटाई जायेगी।’’

दीर्घकालिक बॉंड (परपिचुअल बॉंड) में परिपक्वता की कोई तिथि नहीं होती है, इसलिये ऐसे बांड को ऋण पत्र नहीं बल्कि इक्विटी माना जाना चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HDFC Bank plans to raise Rs 50,000 crore from the market over the next one year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे